मधेपुरा – आज रोज शनिवार को मधेपुरा जिले के गम्हरिया थाना परिसर में नव पदस्थापित अंचलाधिकारी रमेश कुमार सिंह के मौजूदगी मे जनता दरवार का आयोजन किया गया । जनता दरवार मे सबसे ज्यादा जमीन संबंधित विवादों को देखा गया ।
जनता दरवार मे 15लम्बित जमीनी विवादों को देखा गया। जिसमें 5 मामले को मौके पर ही निष्पादित कर दोनो पक्ष को संतुष्ट कर मेल मिलाप करवा दिया गया । बाकि बचे 10मामले को अगले तारीख मे निष्पादन करने कि बात अंचलाधिकारी के द्वारा बताया गया। वहीं जनता दरवार मे गम्हरिया थानाध्यक्ष राजेश कुमार टू , गम्हरिया अंचलाधिकारी रमेश कुमार सिंह , प्रमुख शशि कुमार , के साथ साथ और अन्य कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे ।संजीव कुमार की रिपोर्ट updated gaurav gupta
loading...