उक्त बातें युवा संगठन के अध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने क्रिकेट समापन समारोह के मौके पर कहा.

संवाददाता सहरसा रणजीत राणा

सहरसा – जिले नवहट्टा प्रखंड स्थित मां काली क्रिकेट क्लब धर्मपुर के द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. सोमवार को क्रिकेट टूर्नामेंट के आखिरी कड़ी में धरमपुर बनाम तेलवा के बीच जबरदस्त प्रदर्शन के साथ फाइनल मुकाबला खेला गया.

आखिरी मैच के समापन करता युवा संगठन के अध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा के द्वारा समापन समारोह में विजेता एवं उपविजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. समापन के मौके पर युवा संगठन के अध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने कहा की यह मेरे लिए सौभाग्य की बात कि मेरे द्वारा इस क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन किया जा रहा है हम आभार व्यक्त करते हैं मां काली क्रिकेट टूर्नामेंट के सभी समिति सदस्य को जिन्होंने इस लायक मुझे समझा. वहीं रमेश कुमार शर्मा ने क्रिकेट खिलाड़ी वह आयोजकों को अपने निजी कोष से आर्थिक मदद भी किया. मौके पर रमेश कुमार शर्मा ने कहा कि खेल के प्रति जो युवाओं में एक जोश है. वह सराहनीय है. खेल से आपसी समरसता व एकता कायम रहता है. क्रिकेट समापन समारोह के मौके पर आयोजक राजेश कुमार, अभिराम कुमार,नटवर , रुपेश, गोविंद, भोलन सहित कई अन्य मौजूद थे। updated by gaurav gupta

loading...