छातापुर(सुपौल) – प्रखंड के बलुआ थाना क्षेत्र के बिशनपुर शिवराम में ग्रामीण नहर से आगे 43 आरदी मैन केनाल में नहाने के दौरान रविवार दोपहर को दो बालक डूब गये। जिसमे बिशनपुर शिवराम वार्ड नंबर 7 निवासी प्रकाश झा का बेटा गौतम कुमार झा(18 साल) और संतोष ठाकुर का भांजा अनुज कुमार ठाकुर (16 वर्ष) रविवार लगभग 12 बजे अपने घर से पूर्व 43 आरडी मैन केनाल में नहाने गए थे। नहाने के दौरान कुछ देर तक बात चित करते मरते दोनों बालक गहरे पानी में चले गए । जिसके कारण दोनों नदी में डूब गये। बच्चों का शोर शराबा सुनकर बगल में नहा रहे और बच्चे ने जब शोर मचाना शुरू और बच्चों की डूबने की सूचना उनके परिजनों को दी गयी। बच्चों की डूबने की खबर सुनकर घटनास्थल पर काफी लोगों का भीड़ जुट गयी। तीन घंटे तक ग्रामीणों के द्वारा पानी के अंदर खोजबीन करने पर भी बच्चों का कोई पता नही चला। तब जाकर मौके पर पहुचे एनडीआरएफ की टीम द्वारा बच्चे की खोजबीन किये जाने का कार्य जारी किया गयाहै। समाचार प्रेषण तक डूबे बच्चे का पता नहीं चल पाया था। उधर, बच्चों के घर कोहराम मचा हुआ है। बच्चों के परिजनों को सांत्वना देने लोगो की भीड़ जुटी रही। updated by gaurav gupta

loading...