गया(संवावदाता धीरज गुप्ता) – गया के अनुग्रह मेमोरियल विधि महाविद्यालय में बिहार प्रदेश नगर निकाय जनता दल यूनाइटेड के नव मनोनीत प्रवक्ता चन्दन कुमार यादव का स्वागत प्रभारी प्राचार्य डॉ० प्रदीप कुमार सिन्हा जी
एवं डॉ० बी०आर यादव जी और छात्रों भाइयों के द्वारा अंग वस्त्र दिया एवं फूल माला पहनाकर किया गया और मौके पर यादव ने अपने गुरुजनों एवं छात्र मित्रों का स्वागत देने के लिए आभार प्रकट किया एवं कहा कि अब राजनीति में वैसे लोगों का कोई स्थान नहीं जो भ्रष्टाचार या वंशवाद से आये हो और अब बिहार की जनता बिहार के विकास को देख रहा हैं और पूर्व की भांति ही अपना विश्वास बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री आदरणीय नीतीश कुमार जी में रखते हैं और कुछ लोग सुबह जागते के साथ ट्विटर पर ट्विटर करते हैं और उनके और उनके परिवार पर जो भ्रष्टाचार के आरोप हैं वो बताना जरूरी नहीं समझते हैं और बिहार के आम अवाम से आग्रह करता हूँ कि अपने व्यक्तित्व को निखारते हुए समाज सेवा में आये आपका जदयू परिवार स्वागत करता हैं और नगर निकाय आने वाले समय में दलगत होने की संभावना हैं इसलिए वैसे निकाय के साथी जी निकट भविष्य में निकाय चुनाव में भाग लेना चाहते हैं उसका बिहार प्रदेश नगर निकाय जनता दल यूनाइटेड स्वागत करते रहे है इसअभिनंदन समारोह में छात्र अमन सिंह,अवधेश कुमार,सौरभ कुमार,नीरज आनन्द, परुषोत्तम कुमार शर्मा,नीरज यादव,अमन कुमार,उदय प्रताप सिंह,अरविंद पटेल,शशि चौधरी,अवधेश यादव,कुन्दन कुमार यादव,संतोष यादव,अश्विन चंद्रवंशी, आलोक नयन एवं अन्य युवा साथी ने माला पहना कर स्वागत किया गया आज।updated by gaurav gupta