गया–भगवान बुद्ध की 2563वी जयंती पर महाबोधी सोसाइटी ऑफ इंडिया के अनागरिक धर्मपाल सभागार में आयोजित “बौद्ध धर्म”-अंतर्धार्मिक सौहाद्र का संदेशवाहक विषय पर दो दिवसीयअंतरराष्ट्रीय सेमीनार संपन्न हुआ है सेमिनार के दूसरे दिन डीएम अभिषेक सिंह ने देश-विदेश से आये अतिथियों को संबोधित किया है डीएम ने कहा कि अंतर्धार्मिक सौहाद्र के लिए मानवता की समझ का विकसित होना आवश्यक हैअपने धर्म के प्रति आस्था का होना और दूसरे धर्म के प्रति अवहेलना के भाव से सौहाद्र पूरा नही होता।पूरी मानवता तथा सम्पूर्ण जगत के प्राणियों के प्रति सद्भाव का होना आवश्यक है।बोधगया शांति और अहिंसा का प्रतीक स्थल है।ऐसे में यहाँ शांति बनाए रखना एक चुनौती है।इस दो दिवसीय सेमिनार में आठ विद्वानों ने अपने व्याख्यान प्रस्तुत किया,समापन सत्र में सेमिनार में भाग लेने वाले स्कॉलरों मो प्रस्सति पत्र भी दिया गया। रिपोर्ट – धीरज गुप्ता,वसिम अंसारी updated by gaurav gupta

loading...