चेरियाबरियारपुर(बेगूसराय) – बुधवार को मध्य विद्यालय चेरियाबरियारपुर में साप्ताहिक आयरन एवं फोलिक एसिड अनुपूरण कार्यक्रम का उद्घाटन फीता काटकर किया गया.उद्घाटन कार्यक्रम प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी कर्पुरी प्रसाद,स्वास्थ्य प्रबंधक सत्यदर्शी ठाकुर एवं प्रधानाध्यापक सह डीडीओ संजय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से की.उक्त कार्यक्रम में दर्जनों छात्राओं ने भाग लिया।

इस दौरान केयर के राजीव कुमार के द्वारा स्वास्थ्य संबंधी छात्राओं को विस्तृत रूप से जानकारियां दी गई.उन्होंने बताया प्रत्येक बुधवार को 10 से 19 वर्ष तक के बच्चों को लगातार 52 सप्ताह तक आयरन की गोली दिया जाना है.इस दौरान ग्रीष्मकालीन एवं शीतकालीन की छुट्टियों में छुट्टी के अनुरूप गोली उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. कार्यक्रम में मौजूद पीरामल फाउंडेशन (नीति आयोग) के बीटीओ दीपक मिश्रा ने बताया आयरन की गोली सेवन करने से शरीर में आयरन की मात्रा बनी रहती है. जिससे शरीर स्वस्थ एवं मजबूत रहता है.किशोर एवं किशोरियों में आयरन की कमी के कारण चिड़चिड़ापन,भूख ना लगना,थकान होना,किसी काम में मन न लगना आदि महसूस होने लगता है.इसलिए सरकार द्वारा संचालित उक्त योजना का लाभ उठाने की बात कही.साथ ही अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग होने के साथ-साथ पास पड़ोस में जागरूकता फैलाने पर बल दिया.वहीं कार्यक्रम के दौरान प्रभारी बीइओ विजय कुमार सिंह के द्वारा छात्राओं के साथ पोषण विषय पर प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम किया गया.जिसमे छात्राओं की गतिविधियों एवं जानकारी से गदगद दिखे.कार्यक्रम के दौरान पोषण पखवारा भी मनाया गया.कार्यक्रम को सफल बनाने में महिला पर्यवेक्षिका पद्मावती किरण,एएनएम कुमारी वीणा,आशा कार्यकर्ता पूनम कुमारी,आशा कुमारी सहित अन्य का योगदान सराहनीय रहा.मौके पर संकुल समन्वयक शंकर महतो,शिक्षक पंकज कुमार सहित दर्जनों छात्र छात्राएं मौजूद थे। updated by gaurav gupta

loading...