गया- शहर में आए दिन किसी भी अस्पताल में तोड़फोड़ आदी की घटनाएं सुनने को मिलती है। लेकिन आज मेने सच्चे आँखों से देखा की मां मंगला अस्पताल में भर्ती एक गरिब मरीज शोभा देवी पति अशोक कुमार,पोस्ट मोरेनिया थाना आमस जिला गया की गरिब को पूर्ण रुप से धन उगाही किया गया, और इलाज भी ठिक ढंग से नहीं किया गया और एक पत्रकार के परिवार के साथ ऐसा हो सकता है तो आम आदमी के साथ भी, लेकिन पत्रकार में भी एकता की कमी दिखी जो किसी पत्रकार के काम नही आ सकते हैं और लास्ट में मरिज के बड़े भाई को ब्याज पर कर्ज लेकर मरिज को छुड़ाना पड़ा ऐसी हालत रह गई गया के स्वास्थ्य विभाग की रोज घटनाओं का अम्बार सुनने को मिलेगा। और पत्रकार मे एकता होनी चाहिए ।कुछ ऐसे भी माँ मंगला अस्पताल में पत्रकार आये और खबर चलाने के बजह डॉक्टर आलोक से मिली भगत करके चले गए। रिपोर्ट – धीरज गुप्ता

loading...