कांडी(संवाददता-विवेक चौबे) – थाना क्षेत्र के दो लोगों से फर्जी तरीके से पैसा ठगी करने का मामला सामने आया है।पहला मामला लमारी गांव का है ।जहाँ के शोभा देवी पति ललन साह के बैंक खाते से साईबर क्राईम के माध्यम से 24 हजार रूपये की निकासी फर्जी तरीके से कर लिया गया ।एस बी आई के कांडी बैंक के खाता संख्या 33154163567 से उक्त राशि की निकासी की गई है ।पीड़ित ने बताया की शुक्रवार को 10:55बजे रात में 20 हजार व शनिवार को 6:39 बजे सुबह में 4 हजार की फर्जी तरीके से मेरे खाता से पैसा निकासी कर लिया गया है ।उसने बताया की इस फर्जीवाड़े की जानकारी मेरे मोबाइल पर आये मैसेज से पता चला ।पीड़ित ने बताया की उक्त पैसा मै अपने बीमार बेटा के ईलाज के लिये बड़ी मुश्किल से जमा किया था ।जो की सब लुटा गया ।पीड़ित के खाते में कूल 24847 रुपये जमा थे ।ललन साह ने बताया की मैं शुक्रवार को गढ़वा मेन ब्रांच से अपना एटीएम कार्ड का पिन नम्बर एटीएम से चेंज कर घर वापस आया था ।
दूसरी घटना मझिगावां गांव के टोला भेलवाखाड़ी की है।जहाँ के रमेश राम से एयर टेल मोबाइल कम्पनी का टावर लगाने के नाम पर 12 हजार 6 सौ रुपया ठगी कर लिए जाने की मामला है ।पीड़ित रमेश ने बताया की दो दिन पुर्व एक व्यक्ति ने मोबाइल नम्बर 9674576223 से मुझसे सम्पर्क किया था की एक अमेरिकन कम्पनी आपके यहां एयरटेल कम्पनी का मोबाइल टावर लगाने वाला है।आप मेरे बैंक खाता संख्या 34004196166 मे पंजीकरण के लिये 12हजार 6सौ रुपया डाल दे। पीड़ित ने शुक्रवार को उक्त पैसा भेज दिया ।उधर उसके बाद कथित फर्जी व्यक्ति ने एग्रीमेंट के नाम पर 52 हजार रुपया भेजने कि बात बोला ।लेकिन मामले में फर्जी होने की बात समझ आने पर फिर पैसा नही भेजा ।नेट से उक्त खाते कि जांच करने पर उक्त खाता किसी राज कुमार भक्त पिता बसंत कुमार भक्त ग्राम -चांद्पुर,पोस्ट-पोटका,पूर्वी सिहभुम की है।
उक्त दोनो मामले के पीड़ित दोनो व्यक्ति ने कांडी थाना में लिखित जानकारी दे दी है ।इस विषय में थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह ने बताया की मामले की जांच की जा रही है। updated by gaurav gupta
दो लोगों से फर्जी तरीके से पैसा ठगी करने का मामला आया सामने
loading...