कटिहार – नगर निगम के वार्ड नम्बर दो में दो दिवसीय डे नाईट वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आगाज किया गया। जहां हरिशंकर नायक उच्च विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य डा. सैदूर्रहमान ने बॉल को उछाल कर शुरुआत की।
इस मौके पर वार्ड दो शमशेरगंज के उभरते खिलाड़ियों का हौसलाफजाई करते हुए डा. रहमान ने कहा कि यहां के युवकों में वॉलीबॉल खेल के प्रति गजब का उत्साह है। बार बार यहां इस तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती है। इससे पहले भी वे आकर युवाओं के उत्साह को देखा है। उन्होंने कहा कि समाज, राष्ट्र संवारने में जितना जरुरी शिक्षा है उतना ही जरुरी खेल भी है। कहा कि खेल अनुशासन में रहना सिखाता है। खेल से छात्रों व युवाओं में मानसिक, शारीरिक व आर्थिक वृद्धि होती है। सरकार द्वारा खेल को लेकर कई तरह की योजनाएं चलायी जा रही है। उन्होंने सरकारी योजनाओं से लाभ लेने के लिए युवा खिलाड़ियों से अपील की। मालूम हो कि दो दिवसीय डे नाईट वॉलीबॉल टूर्नामेंट में कुल सोलह टीमें भाग ले रही हैं। जिसमें मोहनपुर, बैजनाथपुर, सिमरिया, भागलपुर एवं राजस्थान से खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। गुरुवार को शुरुआती मैच शमशेरगंज की ए टीम बनाम शमशेरगंज बी टीम के बीच खेला गया। जिसका फाइनल मुकाबला शुक्रवार को अहले सुबह होने की बात कही गयी। टूर्नामेंट को सफल संचालन में खतिब मुनीरउद्दीन, बशीरुद्दीन, मो. असफर, मो. आजाद, मो. जहांगीर, शकील, शकूर एवं दर्जनों स्थानीय वार्डवासी लगे हुए हैं। वांलिटयर सदस्य – मो0 जहाँगीर, updated by gaurav gupta