बेगूसराय– महिला कॉलेज में लगा पोषण मेला
लोगो ने पोषण मेला का जमकर उठाया लुफ्त देश मे 100 में 48 बच्चे कुपोषित हैं। इस कुपोषण को दूर करने के लिए भारत सरकार जनांदोलन के माध्यम से पोषण माह चला रही है। पोषण माह में विभिन्न तरह कर कार्यक्रम का आयोजन कर लोगो को

जागरूक करने का प्रयास कर रही है। उक्त बातें जिला प्रोग्राम अधिकारी मो जियाउर्रहमान ने गुरुवार को एसके महिला कॉलेज में आयोजित पोषण मेला के उद्घाटन समर्रोह को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि बच्चों और महिलाओ में कुपोषण को दूर करने के लिए हमे जागरूकता लाने की जरूरत है। सबी के सहयोग से इस कार्यक्रम को सफल बना सकेंगे। इससे पहले सीडीपीओ प्रीति कुमारी, शैलजा, रंजना कुमारी, नीति कुमारी, प्रतिमा आचार्य, श्वेता कुमारी ने संयुक्त रूपसे फिट काटकर किया। इसके उपरक़्न्त जीविका दीदी ने गान प्रस्तुत कर कुपोषण से दूर करने का संदेश दिया। मेला में लगे 6 स्टाल का निरीक्षण किया गया। इसके उपरांत उत्क्रमितमध्य विद्यालय फाजिलपुर, वीरपुर के बच्चों के द्वारा पोषण से संबंधित रंगोली बनाया गया। अधिकारियों ने बच्चो की खूब प्रसंसा की। मेले में कॉलेज की छात्रा को को कुपोषण से दूर रखने के लिए जागरूक किया गया। मौके पर आत्मा निदेशक शैलेन्द्र कुमार ओझा, आईसीडीएस के धीरेन्द्र कुमार झा, नज़ीर अर्जुन चौधरी, कुंदन कुमार, किशन, तुषार रंजन, चंदन कुमार, अभिनव आनंद, मो वकील, अर्चना कुमारी, दीपक मिश्रा, विजय कुमार, रेणु कुमारी, कारी कुमारी आदि मौजूद थे। रिपोर्ट – गौरव गुप्ता, बिहार डेस्क अनुभवी आँखे न्यूज

loading...