देवघर झारखंड – देवघर उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा द्वारा बैठक में 2019 के लोक सभा चुनाव को संपन्न कराने हेतु संबंधित पदाधिकारियों एवं प्रखंड विकास प्राधिकारियों को निदेशित किया कि जितने भी मतदाता का आवेदन प्राप्त हुआ है। उन सभी को 1.1.2019 मतदान सूची में नाम दर्ज करा ले, वैसे मतदाता जिनका नाम मतदाता सूची में दो जगह नाम दर्ज हो गया है उनके नाम को सूची से हटाना, वैसे मतदाता जिनकी मृत्यु हो गई है। उनका भी नाम मतदाता सूची से हटाया जायय। उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गई कि मृत्यु प्रमाण पत्र हेतु पंचायत रजिस्ट्रार एवं जिला मतदाता सूची प्रमाण पत्र करने के उपरांत ही उनका नाम मतदाता सूची से सटाएगें। उपायुक्त द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेशित किया गया की वे सभी अपने अपने क्षेत्र में दिव्यांग मतदाताओं की सूची तैयार कर ले। सभी को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष सुविधा यथा मतदान केंद्र तक ले जाने लाने हेतु गाड़ी की व्यवस्था की जाएगी। उपायुक्त द्वारा निदेश दिया गया कि वैसे मतदाता पहचान पत्र जिनके नाम फोटो, लिंग, जन्म तिथि से संबंधित व्यक्ति जिवित है या मृत्यु आदि को कार्य कराते हुए सारे त्रुटियों का निपटारा कराये, ताकि अन्य जो निर्धारित लक्ष्य है उसे पुर्ण करा सके। उपायुक्त द्वारा सभी मतदान केंद्रों पर पीने का पानी, कुर्सी, मतदान संबंधित लेखन, टेबल डेस्क आदि का व्यवस्था कराने का निदेश दिया गया। इसके अलावे उपायुक्त द्वारा सभी मतदान केंद्रों को गुगल मैप से जोड़ने के कार्यो का भी समीक्षा की गई। उपायुक्त द्वारा बैठक में उपस्थित सभी प्राधिकारियों को निदेशित किया कि देवघर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कितने वोटरों की संख्या है तथा उनमे से कितने का नाम मतदाता सूची में दर्ज है उसका भी सर्वेंक्षण जल्द से जल्द कराये तथा इसमें जो भी अंतर है उसे भी जल्द से जल्द मतदाता सूची में नाम दर्ज करायें। बैठक में उपरोक्त के अलावे अनुमंडल पदाधिकारी, देवघर विशाल सागर, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रवीण प्रकाश, पालोजोरी, मारगोमुण्डा, सारठ प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं देवघर के अंचलाधिकारी उपस्थित थे। देवघर झारखंड से कैमरा मेन अविनास वर्मा के साथ अजित संतोषी की रिपोर्ट, updated by gaurav gupta