गया(संवावदाता धीरज गुप्ता) – शेरघाटी अनुमंडल कार्यालय में दशहरा पर्व के दौरान विधि व्यवस्था संधारण को लेकर जिलाधिकारी श्री अभिषेक सिंह व वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा की संयुक्त अध्यक्षता में बैठक की गयी है इस बैठक में जिलाधिकारी ने निदेश दिया कि बिना लाइसेंस का कोई भी जुलूस नहीं निकलेगा,साथ ही सभी जुलूस लाइसेंस की शर्तों का अनुपालन करेंगे और जुलूस के लिए जो पूर्व निर्धारित रूट से ही जुलूस निकाले जाएं और इसका अनुपालन कराया जाए और उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान डीजे बजाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है और साथ ही लाउडस्पीकर के लिए भी अनुमति लेना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि दशहरा पर्व के दौरान पुलिस पदाधिकारी एवं दंडाधिकारी अपने अपने ड्यूटी पर मुस्तैद रहें तथा प्रतिमा विसर्जन के लिए लाइसेन्स में निर्धारित तिथि को ही संबंधित पूजा पंडाल द्वारा अपनी प्रतिमा का विसर्जन किया जाए और इसका शत प्रतिशत अनुपालन करवाने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को दिया गया है इस दौरान उन्होंने रंगलाल उच्च विद्यालय के मैदान का निरीक्षण किया जहां रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। वहां उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया कि समुचित संख्या में गेट रहे,मैदान में ध्वनि विस्तारक यंत्र की व्यवस्था की जाए, चिकित्सक दल,पेयजल के लिए पानी का टैंकर,फायर ब्रिगेड की गाड़ी,पुलिस पदाधिकारी तथा दंडाधिकारी के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया।इस बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी श्री उपेंद्र पंडित,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री रविश कुमार, सभी नौ प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी उपस्थित थे।updated by gaurav gupta