बिहार(संवाददाता धीरज गुप्ता) – गया जिलाधिकारी अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में जिला परिषद के सभाकक्ष में पितृपक्ष मेला को लेकर बैठक की गई है इस बैठक में सभी संबंधित विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे और इस बैठक में सभी 16 समितियों के कार्य की प्रगति की समीक्षा की गई है खासकर आवासन समिति के नोडल पदाधिकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी को सभी आवासन स्थलों पर पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित कर लेने का निर्देश दिया गया है जिलाधिकारी ने कहा कि यदि किसी तरह की कमी है तो अपने विभाग से संपर्क कर इसे 5 सितंबर तक हर हाल में कराना सुनिश्चित करें और आवासन समिति के वरीय पदाधिकारी उप विकास आयुक्त किशोरी चौधरी ने बताया कि उन्होंने समाजसेवी बृजनंदन पाठक के साथ 24 आवासन स्थलों का निरीक्षण किया है तथा जहां जहां पेयजल एवं अन्य कमी पाई गई है संबंधित अभियंता को नोट कराया जा चुका है जिलाधिकारी ने हर हाल में पीएचईडी के अभियंता को 5 सितंबर तक पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया हैउन्होंने कहा कि प्रत्येक समिति सप्ताह में 3 दिन बैठक करें और जो भी समस्या है उसे समिति में समाजसेवी एवं सिविल सोसायटी के लोगों के सुझाव के आधार पर उनका निराकरण करें एवं इस अवसर पर अमरनाथ धोकरी,मनी लाल बारीक ने विष्णुपद मंदिर के समीप एलईडी बल्ब के प्रकाश को बढ़ाने का सुझाव दिया तथा बिजली के जर्जर तारों को दुरुस्त करवाने की मांग की है कार्यपालक अभियंता विद्युत शहरी ने बताया कि तार बदलने का कार्य किया जा रहा है तथा 5 सितंबर तक हर हाल में इसे ठीक कर लिया जाएगा और जिलाधिकारी ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 5 सितंबर तक बिजली के जर्जर तार दुरुस्त नहीं होते हैं तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी और जिलाधिकारी ने यातायात समिति के अध्यक्ष नगर आयुक्त को उन सभी सड़कों को दुरुस्त करवाने का निर्देश दिया जो सड़कें खराब हैं गोपनीय के प्रभारी पदाधिकारी संवाद सदन समिति के सचिव ने बताया कि अभी तक आवासन स्थल के लिए 522 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिनमें से 462 में जांच हो गई है और सात आवासन स्थल में मानक के अनुसार कमी पाई गई है उन्हें नोटिस दिया जा रहा है जिलाधिकारी द्वारा मारनपुर बाईपास के पास सड़क को दुरुस्त करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग को दिया गया यह है उन्होंने समिति को खराब सड़कों की सूची उपलब्ध करा देने का निर्देश दिया तथा इसकी मरम्मति हर हाल में बुधवार तक कराने का निर्देश संबंधित अभियंता को दिया गया है हृदय योजना के तहत गोदावरी सरोवर में चल रहे कार्य को 8 सितंबर तक पिंडदान करने के लायक बनाने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा सीपीडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता को दिया गया और इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा सुखाड़ के लिए वैकल्पिक खेती के लिए किए जा रहे बीज वितरण एवं किसान सलाहकारों द्वारा जागरूकता कार्यक्रम की भी समीक्षा की गई और
इस बैठक में नगर आयुक्त गया नगर निगम सावन कुमार, अपर समाहर्ता राजकुमार सिन्हा,उप विकास आयुक्त, किशोरी चौधरी,अपर समाहर्ता, विभागीय जांच मोहम्मद बलागुद्दीन, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक संतोष कुमार, उप निदेशक जनसंपर्क,अनुमंडल पदाधिकारी सदर सत्येंद्र कुमार गुप्ता, पुलिस उपाधीक्षक नगर राजकुमार साह, जिला परिवहन पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद,समाज सेवी उषा डालमिया, शिव बचन सिंह, बृजनंदन पाठक, पंडा समाज की ओर से अमरनाथ धोकड़ी, मनीलाल बारीक,स्थानीय वार्ड पार्षद शशि कुमार शिशु एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे। updated by gaurav gupta

loading...