गया(संवावदाता धीरज गुप्ता) – 26 जनवरी 2019 को दिल्ली के राजपथ पर चलेगी मगध विश्वविद्यालय के दो स्वयंसेविका राजपथ पर होने वाली गणतंत्र दिवस परेड में
मगध विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना कि दो छात्राओं का चयन परेड करने के लिए किया गया है मालूम हो कि पुरे बिहार से तीन छात्राएं एवं तीन छात्रों का चयन किया गया है जिसमें मगध विश्वविद्यालय से ही दो छात्राएं है यह गौरव की बात है कि पूरे बिहार से तीन लड़कियों का चयन हुआ हैं जिसमें दो मगध विश्वविद्यालय की ही छात्राएं हैं,चयनित स्वयंसेविका 1 सुकन्या कुमारी,पिता- भूतपूर्व आर्मी सूबेदार शम्भू शरण सिंह,पता-गाँव इन्द्रार(रफिगंज),छात्रा-गया काॅलेज,गया बीए अर्थशास्त्र,2) रिया कुमारी पिता- शेवजी कुमार पाठक,पता- स्टेशन रोड,छात्रा-मिर्जा गालिब काॅलेज,बीएससी पार्ट थर्ड,मालूम हो कि चयनित छात्राओ को एक महीने का कड़ी ट्रेनिंग दिल्ली में दिया जायेगा और चयनित स्वयंसेविका ने बताया कि राजपथ पर चलना हमारा सपना था पर हम सोच भी नही सकते थे कि हम दिल्ली के राजपथ पर कभी चल सकेगें,लेकिन राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा हमें यह मौका मिला,आज अगर हम अपने सपनों को पूरा कर रहे हैं तो इसका श्रेय राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉक्टर प्रोफ़ेसर बृजेश राय सर को जाता है साथ ही सूरज सिंह जी ग्रूप लिडर म•वि•वि• को भी जो हम सभी को कड़ी मेहनत करने की शिखर और आगे बढ़ने की राह हमेशा दिखाते हैं उन्हीं के दिखाए हुए मार्ग पर चलकर आज हम दिल्ली के राजपथ पर चलने के लिए चयनित किए गए हैं हम स्वयंसेविका को अपनी बेटी जैसा प्यार दे कर हमे आगे बढ़ने की राह दिखा कर हमारे समन्वयक हर तरीके से हमें सहयोग किया करते हैं हम सभी खुश नसीब है जो हमें डाॅ ब्रजेश राय सर जैसा समन्वयक मिलें और इस चयन से हमारे माता-पिता और सभी अभिभावक एवं साथी काफी खुश हैं और दोनो स्वयंसेविका की चयन से दोनो काॅलेजों में काफी खुशी का माहौल हैंचयनित स्वयंसेविका को बधाई सूरज सिंह,शिवांग कुमार,अमर कुमार,रौशन कुमार,पवन मिश्रा,विदुषी कुमारी,राखी कुमारी,निधि कुमारी,स्वाति कुमारी,श्रृति सिंह आदि ने दिया। updated by gaurav gupta