दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल का बड़ा फैसला दिल्ली के सभी सरकारी स्कूलों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे।
मासूम बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए केजरीवाल सरकार ने यह ऐलान किया है।आपको बता दे कि सीएम केजरीवाल गुरुवार को सरकारी हॉस्पिटल का जायजा लेने पहुंचे थे इसी दौरान उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महीनों में हमने देखा कि स्कूलों में बच्चो की सुरक्षा को लेकर गंभीर प्रश्न खड़े हुए हैं।
आगे उन्होंने कहा कि हर क्लासरूम,हर कॉरिडोर में सीसीटीवी कैमरे लगये जायेंगे और जिस क्लासरूम में आपका बच्चा पढता है केवल उस क्लास का राइट दिया जायेगा,ताकि उनके पैरेंट्स उन्हें देख सकें। फिर उन्होंने कहा कि कुछ स्कलू में पायलेट प्रोजेक्ट के तौर पर इसे चलाया गया था जो सफल रहा था। इससे बच्चे,पैरेंट्स,शिक्षक और प्रिंसिपल खुश थे। इससे पुरे सिस्टम कि जवाबदेही और पारदर्शिता बनी रहेगी।आपको बता दें कि केजरीवाल सरकार शिक्षा को लेकर काफी सक्रिय है। सरकार के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया के काम की सराहना होती रही है।

loading...