दिल्ली :- में कानून व्यवस्था लागू करने की दिल्ली पुलिस की तरक़ीब लोगो के लिए बर्बरता ओर बेहरहमी की मिसाल बनती जा रही है दिल्ली के विजय विहार थाना क्षेत्र में बाइक सवार बीए सेकंड यर के छात्र को पुलिसकर्मी ने रास्ते मे रोककर इसकदर पीटा की उसका कान का पर्दा फट गया जिससे उसे ढंग से सुनाई देना तक कम हो गया पीड़ित परिवार ने डीसीपी के समक्ष पेश होकर पुलिसकर्मी के खिलाफ शिकायत दी है। तस्बीरों में दिख रहा ये युवक का नाम है सागर ,सागर दिल्ली के कृष्ण विहार इलाके में अपने परिवार के साथ रहता है सरकारी नोकरी में अपना कैरियर बनाने के लिए ये अलीपुर स्थित श्रदानंद कॉलेज से बीए सेकंड यर में पढ़ाई कर रहा है लेकिन अब उसे ढंग से सुनाई तक नही दे रहा। पीड़ित छात्र का आरोप है कि जब वो बाइक पर रास्ते मे जा रहा था तब सागर के सामने विजय विहार थाने में तैनात पुलिसकर्मी ने अचानक उसे रोका और पिटाई कर दी जिसके बाद सागर ने कान में दर्द की शिकायत होने पर रोहिणी स्थित अंबेडकर हॉस्पिटल में डॉक्टर को कान दिखाया डॉक्टरों ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि कान के भीतर पर्दा फट गया है जिससे सागर को दर्द है और ढंग से सुनाई नही दे रहा पुलिस के कार्यवाही से निराश ओर हताश होकर सागर के परिवार ने रोहिणी जिले के डीसीपी के समक्ष पेश होकर आरोपी पुकिसकर्मी के खिलाफ लिखित शिकायत दी है मगर परिवार का आरोप है कि वावजूद इसके पुलिस आरोपी पुकिसकर्मी को बचाने का भरसक प्रयास कर रही है साथ ही सागर के परिवार पर समझौते के लिए स्थानीय लोगो द्वारा दबाब बनाया जा रहा है ।इससे पहले भी जिले के मेट्रो विहार चौकी पुकिसकर्मीयो पर बेकसूर युवक को फसाने के आरोप तक लग चुके है वही फोर्स में नोकरी के इरादे पढ़ रहे सागर इस कदर परेशान है कि आखिर उसे मेडिकल जांच में अनफिट करार देकर नोकरी में भी परेशानी का सामना करना पड़ेगा ऐसे में पीड़ित परिवार को जिले के उपायुक्त से न्याय की उम्मीद है। अनुभवी आँखें न्यूज़ 

loading...