मुग़लसराय चंदौली- पुलिस अधीक्षक जनपद चन्दौली सन्तोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार जनपद में चलाये जा रहे पशुतस्करों के विरूद्ध अभियान के क्रम में आज दिनांक 12.01.2019 को उ0नि0 आनन्दीदीन थाना सैयदराजा द्वारा मय हमराह फोर्स के साथ देखभाल क्षेत्र में मामूर थे कि तभी मुखबिर खास द्वारा सूचना मिली कि कुछ लोग एक ट्रक में गोवंश को लादकर चन्दौली की तरफ से आ रहे है जो गोवंश को कटने हेतु नौबतपुर से पं0 बंगाल लेकर जा रहे है । इस सूचना पर उक्त उ0नि0 द्वारा मय हमराह फोर्स के साथ बरठी कमरौर ओवर ब्रिज के पास चन्दौली की तरफ से आते हुए वाहनों की चेकिंग करना शुरु कर दिया गया कि तभी एक ट्रक चन्दौली की तरफ से आते हुए दिखाई दी जिसे पुलिस टीम द्वारा रुकने का इशारा किया गया। ट्रक चालक द्वारा वाहन रोकने पर पुलिस टीम द्वारा सावधानीपूर्वक ट्रक के पास जाकर ट्रक के चालक से नाम पता पूछते हुए उनकी तलाशी ली गई तो पुलिस टीम को ट्रक नं0 UP67/ AT-7678 के पीछे देखने पर उसमें 23 राशि गोवंश क्रूरता पूर्वक भरे हुए मिले तथा उनके मुंह से झाग भी फेक रहा था। पुलिस टीम द्वारा चेक किया गया तो उसमें 21 राशि साड तथा 01 राशि बैल जीवित अवस्था में तथा 01 राशि साड मृत अवस्था में मिले। पुलिस टीम द्वारा गहनता से चेक करने पर ट्रक पर 2 नम्बर UP-67/AT-7678 व UP-70/GT-0009 लिखा मिला। इस पर उक्त उ0नि0 द्वारा ट्रक को थाने लाकर पशुओं को मुक्त कराया गया तथा पशु तस्कर के विरुद्ध थाना स्थानीय पर *मु0अ0स0 04/19 धारा 420/467/468/471/429 IPC व धारा 3/5A/8 गोवध निवा0 अधि0 व 11 पशु क्रूरता अधि0* का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-*
1. फारूख पुत्र पप्पू उर्फ आजाद निवासी दलेलनगर थाना अजीतमल जनपद औरेया।

*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम का विवरणः-*
1. उ0नि0 आनन्दीदीन थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली ।
2. उ0नि0 अशोक सिंह थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली ।
3. का0 विनय पाण्डेय थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली ।
4. का0 बृजेश सिंह थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली ।
वांलिटयर सदस्य – आनन्द त्रिपाठी चंदौली उत्तर प्रदेश, updated by gaurav gupta

loading...