उत्तर प्रदेश – मुगलसराय चंदौली पुलिसअधिक्षक जनपद चंदौली श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार जनपद में चलाए जा रहे पशु तस्करों के विरुद्ध अभियान में आज दिनांक 2012 2018 को सुबह 5:30 बजे थाना प्रभारी बलुआ फोर्स के साथ चनिया चौराहे पर मौजूद थे कि तभी एक ट्रक बनारस की तरफ से बलुआ तिराहे होते हुए तेज रफ्तार से आते हुए दिखाई दी शक होने पर पुलिस टीम द्वारा चनिया चौराहे पर ट्रक को रोकने का इशारा किया गया कि तभी ट्रक चालक वाहन की गति और तेज करते हुए पुलिस टीम को कुचलने का प्रयास करते हुए सकलडीहा चंदौली मार्ग पर आगे निकल गई पुलिस टीम द्वारा हिकमत अमली से अपनी जान बचाते हुए ट्रक का पीछा किया गया पुलिस टीम को पीछे आता देख ट्रक चालक तथा अन्य व्यक्ति ट्रक नंबर यूपी 44 टी 0 593 को मथेला नाहर पुलिया के पास छोड़कर भाग निकले थाना प्रभारी बलुआ द्वारा मैं फोर्स के साथ ट्रक के पास जाकर देखा गया तो उसमें 13 राशि बैल क्रूरता पूर्वक भरे थे जिसमें से एक बैल की मृत्यु हो गई थी इस पर थाना प्रभारी बलुआ द्वारा ट्रक को थाने लाकर पशुओं को मुक्त कराते हुए अज्ञात पशु तस्करों के खिलाफ मुकदमा संख्या 312 बटा 18 धारा 307 आईपीसी व तीन बटे पांच आठ गो वध निवारण अधिनियम वर्ल्ड 11 पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तारी हेतु प्रयास किया जा रहा है बरामदगी करने वाली टीम का विवरण थानाध्यक्ष बलुआ बिरेन्द्र प्रताप सिंह हेड कांस्टेबल लक्ष्मण सिंह कांस्टेबल गौरव कुमार थाना बलुआ जनपद चंदौली कांस्टेबल शैलेंद्र कुमार थाना बलुआ जनपद चंदौली आदि शामिल रहे।
वांलिटयर सदस्य – आनन्द त्रिपाठी चंदौली उत्तर प्रदेश, updated by gaurav gupta
थाना बलुआ द्वारा एक ट्रक से 13 राशि गोवंश बरामद।
loading...