सुपौल – त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के थलहा गढ़िया उत्तर पंचायत के करहरवा पलार पर गुरुवार सुबह पुलिस ने रक्षा बंधन की रात से लापता एक क्षत्र-विक्षत्र विवाहित महिला का शव बरामद किया है। थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार ने ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचकर जमीन के अंदर गड़े महिला का शव बरामद करते हुये इसे पोस्टमार्टम के लिये सुपौल सदर अस्पताल भेज दिया है। मृत महिला की पहचान त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के थलहा गढ़िया उत्तर पंचायत के जरैला पंडित टोला वार्ड 8 निवासी रमेश पंडित की पत्नी रंजन देवी(23)वर्ष के रूप की गई। वहीं महिला की शव बरामद की घटना क्षेत्र में जंगल मे आग की तरह फैल गयी।वहीं पुलिस कुछ भी कहने से इंकार कर रहीं हैं। इधर, घटना की सूचना पर पहुंचे मृतका के भाई ने सीधे तौर पर इस हत्या के लिये अपनी बहन के ससुराल वालों पर आरोप लगाया है. मृतक महिला की भाई ने बताया हैं कि शादी के बाद से ही उसकी लड़की के ससुराल पक्ष के लोग उसे प्रताड़ित कर मारपीट करती रहती थी, महिला की परिजनों का आरोप हैं कि
इसी से आक्रोशित होकर ससुराल पक्ष के लोगों ने हत्या कर दी और लाश को घर से चंद किलोमीटर स्थित करहरवा पलार पर गार दिया. घटना स्थानीय लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ हैं.
ग्रामीणों के अनुसार, रंजन और उसके पति रमेश पंडित के बीच रक्षा बंधन के दिन किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद से महिला घर से गायब थी। वहीं, महिला के मायके पक्ष ने आरोप लगाया है कि विवाहिता की हत्या ससुरालवालों ने करके शव को बगल के पलार पर ग़ार दिया. सूत्र से मिली जानकारी शादी के बाद पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता रहता था. जिसको लेकर पूर्व में पंचायत भी हुआ था, खैर जो भी हो लेकिन घटना के बाद मृतक महिला की पति व ससुर मौके से घर छोड़कर फरार हो गया है।
मालूम हो कि रक्षा बंधन की रात से बहन की गायब होने की सूचना पाकर भाई नरपतगंज थाना के जिमराही निवासी सदानंद पंडित ने त्रिवेणीगंज थाना में दिए आवेदन के मुताबिक, थाना क्षेत्र के जरैला निवासी विवाहिता के पति रमेश पंडित सहित पांच लोगों के विरुद्ध अपनी बहन पर प्रताड़ित करने को लेकर 18,08,2019 को आवेदन दिए थे।आवेदन में कहा गया कि उसकी बहन रंजन देवी की शादी 2014 में जरैला वार्ड 8 निवासी भविलाल पंडित के पुत्र रमेश के साथ हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार हुई थी। लेकिन शादी के बाद से ही ससुरालवालों के द्वारा लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था. जिसको लेकर गणमान्य लोगों ने मिलकर पंचायत भी की थी। updated by gaurav gupta
त्रिवेणीगंज में विवाहिता का शव बरामद, ससुरालवालों पर हत्या का आरोप।
loading...