मुरलीगंज(संवावदाता चंचल कुमार) – बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के 29वें जन्मदिन पर राजद के राष्ट्रीय परिषद् सदस्य ईंजीनियर प्रभाष कुमार के नेतृत्व
में मुरलीगंज के आदर्श मध्य विद्यालय मिडिल चौक के प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया। मौके पर ईंजीनियर प्रभाष कुमार ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के जन्मदिन पर वृक्षारोपण कर उनके लंबी उम्र की कामना करने के साथ-साथ समाज को एक संदेश देना चाह रहे है ताकि पर्यावरण के प्रति हमें जागरूक होना चाहिए । एवं किसी भी शुभ अवसर पर एक वृक्ष जरूर लगाएं।ताकि हम अपने प्राकृति को सुरक्षित रख सके ।साथ ही सभी ने जन्मदिन की बधाई दी।
युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष शशिचंद्र ऊर्फ गोल्डू यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव के जन्मदिन के मौके पर फलदार वृक्ष लगाकर उनके दिर्घायु होने की कामना करते हैं।
मौके पर छात्र राजद के जिलाध्यक्ष रितेश कुमार यादव, मुरलीगंज प्रखंड अध्यक्ष राजदीप यादव, अंकेश अमन, वरीय राजद नेता राजनंदन यादव, अरविन्द यादव, युगलकिशोर, मृत्युंजय यादव, कृष्णकांत उर्फ पिंटू , अरूण यादव सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।updated by gaurav gupta