मऊरानीपुर (झाँसी) – भारतीय किसान यूनियन (भानु) के किसान तीसरे दिन भी रोड पर बैठकर जोरदार गरजे। जिसमें मऊरानीपुर गरौठा मार्ग रोड किनारे सिजारी पर किसानों ने जंगी प्रदर्शन किया। किसानों की ज्वलन्त पूर्ण समस्याओं को लेकर पूरे प्रदेश में किसान रोड के किनारे धरना प्रदर्शन कर रहे है। सरकार जब तक किसानों की माँग मान नही लेती ।

तब तक किसान धरना प्रदर्शन करेगें। धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता गाँव के किसान हरिश्चन्द्र मिश्रा ने किया। किसान उत्तम सिंह ने कहा कि गाँव सिजारी, सिजारी खुर्द, बरौरा, इटायल, सौनकपुरा , खंदरका, इटायल, खनुआ, चकारा, बमौरी आदि गाँव भीषण विधुत कटौती के चलते किसान परेशान है। बदहाल है । बिजली मात्र 8 से 9 घण्टे किल्लत है। गाँव सिजारी बुजुर्ग के किसानों को सिचांई की भीषण सिंचाई का लाभ नही मिलता न ही नीचाई होने से किसान में माइनर व टियूवेल व्यवस्था हो रही है। ग्रामीण किसानों को सिचांई हेतु विधुत कनेक्शन फ्री दिया जाये। सरमन लाल ने कहा कि पीसीएफ गोदाम से, डीएपी खाद नही मिल रहा एक हफ्ता से किसान परेशान है जिससे खेतों की बुआई लेट हो रही है। किसान अर्जुन सिंह ने कहा कि कुछ छुट्टा जानवरों ने जीना मुहाल कर दिया है। रात – रात भर खेतों में जागकर किसान अपनी फसलों की रक्षा करता है। सरकार छुट्टा जानवरों के लिये गौशाला बनवाये। मनोज पाठक ने बताया सूखा के चलते जिन किसानों ने पानी के अभाव में खेतों में बुआई नही की। उन किसानों को मुआवजा नही मिला आपदा आने पर भी यही स्थिति है। बिना भेदभाव के सभी किसानों को राहत देना चाहिये। भाकियू (भानु) के बुन्देलखण्ड अध्यक्ष शिवनारायण सिंह परिहार ने कहा कि बुन्देलखण्ड का किसान लगातार 4 सालों से प्राकृतिक आपदाओं के चलते किसान बर्बाद है। किसानों की माँग है। कि केन्द्र सरकार सभी किसानों का सरकारी ऋण माफ करे। 60 वर्ष पूरे कर चुके वृद्व किसानों को 5 हजार प्रतिमाह पेंशन दिया जाये। किसानों के हित में किसान आयोग का गठन करें। अन्ना जानवरों से किसानों की फसलों को बचाया जाये। और हर न्याय पंचायत स्तर पर गौशाला का निर्माण कराया जाये। धरना प्रदर्शन में उपस्थित किसान रामाधार निषाद ब्लॉक अध्यक्ष, प्यारेलाल बेघडक, किशोरी यादव, राजेश गुप्ता, मनोज पाठक, बैजनाथ पांचाल धवाकर, उत्तम सिंह, नरेन्द्र सिंह, शैलेन्द्र सिंह, चन्द्रभान मुखिया, देवेन्द्र सिंह, अंशुल निषाद, सज्जन सिंह, लक्ष्मन सिंह, जगदीश प्रसाद, प्रदीप कुमार, , कृष्णपाल िंसंह, बृजलाल सिंह, विट्टू राजा, जगदीश सिंह, राम स्नेही सिंह, शत्रुघन सिंह, सतीश दुबे, पर्वत लाल, रामप्रसाद ,गनेश रैकवार, महराज सिंह, विनील पंचाल, रामनाथ यादव, छत्रसाल सिंह, मजबूत सिंह, सोवरन सिंह, निर्मल सिंह, हीरा सिंह, धनीराम रैकवार, बलराम रैकवार, मंशाराम चकारा आदि सैकडों किसान उपस्थित रहे। रिपोर्ट_सौरभ भार्गव अनुभवी आँखें न्यूज मऊरानीपुर ।updated by gaurav gupta

loading...