गया(संवावदाता धीरज गुप्ता) – पितृपक्ष मेला में दिल्ली से आए तीर्थयात्री राजेंद्र सिंह ने उस समय राहत की सांस ली जब विष्णुपद मंदिर से स्टेशन आने के क्रम में ऑटो में उनका छूटा हुआ बैग स्टेशन परिसर अवस्थित सूचना एवं जन संपर्क विभाग के सूचना केंद्र के माध्यम से वापस मिला और उल्लेखनीय है कि टैंपू पर बैग छूटने के पश्चात दिल्ली निवासी तीर्थयात्री श्री राजेंद्र सिंह बेचैन हो गए क्योंकि रात्रि ११:३० बजे की गाड़ी उन्हें पकड़नी थी रात्रि ९:०० बजे के करीब वे सूचना केंद्र को सूचित किए। सूचना केंद्र में प्रतिनियुक्त शंभू कुमार एवं भोला राम को सूचित किए जिसके उपरांत उन लोगों ने सभी स्थानों पर संवाद प्रेषित करते हुए इसका प्रचार भी करना आरंभ कर दिया और आधे घंटे के बाद तेलबिगहा निवासी टेंपो ड्राइवर संजीत कुमार ने राजेंद्र सिंह का बैग लेकर सूचना केंद्र में आ गया। राजेन्द्र सिंह ने बैग मिल जाने पर राहत की सांस ली। updated by gaurav gupta

loading...