उत्तराखंड- श्री अशोक कुमार महानिदेशक अपराध एंव कानून व्यवस्था, श्री अजय रौतेला पुलिस महानिरीक्षक गढवाल परिक्षेत्र उत्तराखण्ड़ एंव श्री जन्मेजय खंडूरी, एसएसपी हरिद्वार महोदय द्वारा कावड मेला को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु संयुक्त रुप से कावड मेला क्षेत्र के सूखी नदी(खड़खड़ी), भीमगौडा, चमगादड़ टापू एंव कांवड़ बाजार, पंतद्वीप पार्किंग, रोडीवलबेलवाला होते हुए, चण्डी चौक, बैरागी कैम्प, शंकराचार्य चैक, बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन, कोतवाली नगर होते हुए हरकी पैडी क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए मौके पर नियुक्त अधि0/कर्म0गणों को निर्देशित किया गया कि वह अपने- अपने ड्यूटी प्वांइटों पर सर्तकता से अपनी -अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना सुनिश्चित करेंगे तथा अभी से ही राष्ट्रीय राजमार्ग में किसी प्रकार का वाहन खडा नहीं होने देंगे और कांवडियों को निरन्तर उनके गन्तव्यों के और रवाना करेंगे। बैरागी कैम्प के प्रभारी को निर्देशित किया गया कि वह जो वाहन पार्किंग में आ रहे हैं उन्हे सही रुप पार्क करायें ताकि बाद में किसी प्रकार की अव्यवस्था उत्पन्न न हो पाये। समस्त जोनल /सैक्टर अधिकारी निरन्तर अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहते हुए कर्मचारियों का उचित मार्गदर्शन करते हुये समय-समय पर ब्रीफ करते रहे।
*✍रिपोर्टर आकाश सैनी* updated by gaurav gupta