गया – रेलवे स्टेशन,गया के सभाकक्ष में मुगलसराय के डीआरएम श्री पंकज सक्सेना एवं मगध प्रमंडल के आयुक्त सुश्री विंधेश्वरी के संयुक्त अध्यक्षता में पितृपक्ष मेला २०१८ को लेकर बैठक की गई जिसमें बैठक में जिलाधिकारी श्री अभिषेक सिंह,वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा, सीनियर डीसीएम श्री गयानंद, सीनियर डिविजनल इलेक्ट्रिक इंजीनियर ( जेनरल एस.बी.एस. यादव, सीनियर डिविजनल इंजीनियर आलोक कुमार, ए.ओ.एम संदीप कुमार,ए.एम.इ. श्री उदय कुमार,डी.एस .टी .ई श्री मनीष कुमार,ए.एस.सी पीके सिन्हा,सी.एम् .एस गया दि.के. सहाय, एस डी गया पी.कट्टल उपस्थित थे बैठक में आयुक्त महोदय ने कहा कि पितृपक्ष मेला संपूर्ण हिंदुस्तान के लिए महत्वपूर्ण है साथ ही ८०% से अधिक तीर्थ यात्री रेल से आते हैं अतः इसके लिए आवश्यक एवं उत्कृष्ट व्यवस्था किया जाना अपेक्षित है उन्होंने एच. ओ. बी के निर्माण और रेलवे स्टेशन पर सजावट करने,रेलवे स्टेशन में लगे हुए झरने को ठीक करवाने, बाटा मोड़ से पार्सल घर तक के सड़क की मरम्मती करवाने,रेलवे स्टेशन के इर्द-गिर्द साफ सफाई करवाने,पितृपक्ष मेला के दौरान २४ घंटे साफ सफाई करवाने, अतिरिक्त प्याऊ एवं पेयजल की व्यवस्था करने,सीसीटीवी कैमरा, भीड़ नियंत्रण के लिये समुचित व्यवस्था करने,सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्त बल की प्रतिनियुक्ति करने के साथ-साथ अतिरिक्त रेल गाड़ियों का परिचालन बनारस रूट,पटना रुट में करवाने तथा गया के समीप के रेलवे स्टेशन चाकंद एवं मानपुर तथा पुनपुन घाट एवं तरेगना स्टेशन पर सुरक्षा,पेयजल एवं सूचना से संबंधित साइनेज लगाने के साथ ही पर भी उक्त व्यवस्था करवाने तथा समय सारणी का अतिरिक्त बोर्ड लगवाने,अतिरिक्त टिकट काउंटर बढ़ाने,प्लेटफार्म का लुक आकर्षक बनवाने,इंक्वायरी सेंटर बढ़वाने का अनुरोध किया गया है विचार विमर्श के उपरांत इन सब अनुरोध को अमलीजामा पहनाने का निर्देश डी आर एम द्वारा उपस्थित अपने मातहत पदाधिकारियों को दिया गया है रेलवे स्टेशन पर पितृपक्ष मेला से संबंधित वृत्तचित्र का प्रदर्शन करवाने का भी अनुरोध जिलाधिकारी द्वारा किया गया है रेलवे स्टेशन के आसपास पार्किंग की योजना बनाने हेतु रेलवे एवं जिला प्रशासन के पदाधिकारियों को संयुक्त रुप से बैठकर बना लेने का निर्देश दिया गया है मेडिकल मैनेजमेंट के संदर्भ में उपस्थित रेलवे के चिकित्सक ने बताया कि रेलवे अस्पताल में ८ बेड हैं जहां प्राथमिक चिकित्सा दिया जाता है गंभीर हालत वाले तीर्थयात्रियों को उनकी इच्छा के अनुसार नजदीक के निजी अस्पतालों में भेजा जाता है वेटिंग हॉल में वृत्तचित्र चलवाने का निर्देश डी आर एम के द्वारा दिया गया है और साथ ही मैं आई हेल्प यू बूथ बनवाने का भी निर्देश दिया गया है मेला अवधि में अतिरिक्त महिला एवं पुरुष पुलिस बल आई कार्ड के साथ लगवाने का निर्देश दिया है स्टेशन भवन को बिजली बल्ब से सजवाने का निर्देश दिया और झरने को शुरू करवा कर रंगीन फव्वारा चलवाने का निर्देश दिया गया है जिलाधिकारी श्री अभिषेक सिंह ने अनुरोध किया कि भीड़ नियंत्रण के लिए स्टेशन पर लगातार घोषणा की जानी चाहिए तथा तीर्थ यात्रियों के स्वागत में स्वागत करने वाले होर्डिंग एवं कटआउट लगवाया जाना चाहिए, स्टेशन परिसर पर सूचना केंद्र कक्ष बनाकर उसकी सजावट करवाई जानी चाहिए और रेलवे का एक कर्मी विष्णुपद अवस्थित मेला नियंत्रण कक्ष में समन्वय के लिए प्रतिनियुक्त करने का भी अनुरोध किया और साथ ही आइकोबी बढ़वाने को कहा गया है उन्होंने कहा कि पिंड दान गया मोबाइल एप्स पर पितृपक्ष मेला से संबंधित सारी जानकारियां उपलब्ध है यह भी प्रदर्शित करवाया जाना आवश्यक है सभी अनुरोधों पर कार्रवाई करने का निदेश डीआरएम द्वारा अपने अधिकारियों को दिया गया है टिकट काउंटर की संख्या को १२ से बढ़ाकर २४ करने का निदेश दिया। हबीबगंज, जबलपुर एवं बनारस रुट की ट्रेनें बढ़ायी जाने का संकेत दिया गया है|धीरज गुप्ता/ राकेश कुमार मिश्रा की रिपोर्ट, updated by gaurav gupta

loading...