कांडी(झारखंड) – प्रखंड क्षेत्र के कांडी में बिजली मनमानी ढंग से दिया जा रहा है।

ईस मनमानी पर नाराजगी जाहिर करते हुए कांडी की जनता ने डीसी महोदया व बिजली विभाग के अधिकारी के नाम आवेदन लिखा है।

उक्त आवेदन में आक्रोश जाहिर करते हुए लोगों ने 27/8/18 दिन सोमवार को चक्का जाम करने की बात कही गई है।

लोगो ने कहा कि कांडी ग्रिड में बिजली रहने के बावजूद भी क्षेत्र में बिजली की सप्लाई नही दिया जाता है ।

इस बाबत ग्रिड अपरेटर से पुछे जाने पर बताया जाता है कि गढ़वा के अधिकारीयों द्वारा मना किया गया है ।जब वंहा से आदेश मिलता है तब बिजली दिया जाता है ।

कांडी गांव को डीएस वन के जगह डीएस टू घोषित कर बिजली मीटर लगाया है ,जिससे दो गुना राशी भी वसूले गए हैं ।

सड़क पतली होने के कारण लोगो के घर में स्टेट हुए बिजली के तार खिंचे हुए हैं इससे लोगों में आग लगने का डर भी बना रहता है ।

अगर लोग इस तरह से तार खिंचवाये भी हैं तबपर भी बिजली ठिक ढंग से नही दिया जा रहा है।

विभाग के द्वारा दोहरी नीति को बर्दाश्त नही किया जाऐगा।ईस क्षेत्र में ठिक ढंग से बिजली नही दिया जाएगा तो हम सब मिलकर चक्का जाम करेंगे ।

मौके पर-प्रमोद कुमार, विजेन्द्र मेहता,दिलीप कुमार, शशी कुमार, छोटु, मनोज ठाकुर, दिलीप ठाकुर, प्रमोद ठाकुर, रितेश कुमार, रतन कुमार, दीपक कुमार, विनोद साह,खुर्शीद आलम, शाहनवाज हुसैन, आनंद कुमार , फिरोज अहमद, फिरोज खलिफा, मोहम्मद वसीम सहित तमाम जनता उपस्थित थे ।संवाददाता-विवेक चौबे, updated by gaurav gupta

loading...