मुरलीगंज(मधेपुरा) – स्नातक में नांमाकन से वंचित सैकड़ो छात्र छात्रों ने सोमवार को केपी काॅलेज गेट के सामने मधेपुरा मुरलीगंज मुख्य मार्ग को घंटों जामकर काॅलेज और बीएनएमयू प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी किया। इसके बाद आक्रोशित सैकड़ों छात्रों ने काॅलेज केम्पस एवं प्रींसिपल चेम्बर में भी जमकर हल्ला मचाया। सड़क जाम के तीन घंटे बाद सीट अनुकूल नांमाकन प्रक्रिया शुरू होने पर छात्रों ने जाम हटाया। कॉलेज और बीएनएमयू प्रशासन के खिलाफ जमकर की नारेबाजी। सूचना पर पहुंचे एसआई संजीव कुमार ने छात्रों के साथ प्रभारी प्राचार्य से वार्तालाप किया है। वही प्रदर्शनकारी छात्र राहुल कुमार, रविकांत कुमार, अमित कुमार, संजीव सिंह, अरूण कुमार, मनीष कुमार, सागर कुमार, बिट्टू कुमार, रूपेश कुमार, सुभाष कुमार, नंदन कुमार, प्रवीण कुमार, आलोक कुमार, रेणू कुमारी, काजल कुमारी, पूजा कुमारी, सोनी कुमारी, पूजा कुमारी ने कहा कि कालेज प्रशासन नामांकन में मनमानी एवं अवैध उगाही करता हैं। लगभग तीन – चार दिन नामांकन के लिए कालेज का चक्कर लगा चुके हैं। लेकिन सीट रहने के बावजूद कालेज प्रशासन आज – कल का बहाना लगाकर टाल – मटोल कर रही हैं। जिससे हमलोग परेशान होकर सड़क पर उतर गये। साथ ही उनलोगों का कहना था कि नामांकन हेतु नामांकन फार्म पर प्रींसिपल का हस्ताक्षर ( आर्डर) के लिए सुबह से शाम तक कालेज में बैठने के बाद बेरंग लौटना पड़ता था। कालेज प्रशासन की मनमानी की वजह से सैकड़ो छात्र – छात्रा तीन – चार दफे आनलाई अप्लाय कर चुके हैं। इसके बावजूद हमलोगों का नाम सूची में नही आता हैं। अप्लाई के बाद नामांकन सूची में नाम आने वाले छात्रों से अवैध वसूली करने का आरोप लगाया गया है। छात्रों ने बताया कि विज्ञान संकाय में 8 सौ एवं कला संकाय में 750 रूपया लिया जाता हैं। इसके बावजूद कालेज कर्मी एक हजार रूपया अधिक की मांग करते हैं।

वहीं काॅलेज प्रशासन का कहना था कि आवंटित सीट के अनुसार छात्रों की संख्या अधिक है। अगर बीएनएमयू द्वारा सीट बढाया जाता है तो वंचित छात्रों का भी नामांकन संभव हो पायेगा। अधिक रूपए लेने की मांग को साफ नकार दिया गया।                          संवाददाता – संजीव कुमार updated by gaurav gupta

loading...