सहारनपुर :- रोजाना सड़क हादसे की घटना बढाती जा रही है वही थाना क्षेत्र के लांडापुल व हथनीकुंड मार्ग पर ट्रैक्टर ट्रॉली व स्कोर्पियो गाड़ी में आमने सामने की हुई जबरदस्त भिड़ंत में स्कोर्पियो गाड़ी में सवार राहगीरों सहित ट्रैक्टर ट्रॉली चालक हुये घायल। टक्कर इतनी जोरदार थी की चालक गंभीर रूप से घायल है ! सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची थाना मिर्ज़ापुर की हथनीकुंड चौकी पुलिस ने घायलों को प्राईवेट चिकित्सक के यहाँ उपचार के लिए भिजवाया। अनुभवी आँखें न्यूज़ के लिए नीटू सैनी की रिपोर्ट !

loading...