गया (बेलागंज)-पटना रेलखंड के चाकन्द रेलवे स्टेशन बारा रेलवे क्राॅसिंग के एनएच-83पर आरओबी का निर्माण नही होने ट्रेनों की आवाजाही के दौरान सड़क पर वाहनों की भीषण जाम की समस्या बनी रहती है।सङक पर जाम के चलते वाहन चालकों और इससे सफर करने वाले लोगों को प्रतिदिनों फजीहत क्षेलनी पङती है।खासकर, स्कूली बच्चों के वाहनों के साथ ही एम्बुलेंश से इलाज के लिए पटना जाने वाले रोगियों के जान पर संकट उत्पन्न हो जाता है।ट्रेनों की आवाजाही के क्रम में अक्सर-15 से 20 मिनट लोगों ओो को रेलवे फाटक बंद रहने से कामकाजी, नौकरीपेशा वाले, काॅलेज जाने वाले छात्र-छात्राओं को नाहक विलंब झेलना पङता है।गया-पटना एनएच-83के अतिव्यस्त रहने के चलते रेलवे फाटक बंद रहने के दौरान पटना से गया, बोधगया और झारखंड जाने वाले वीवीआईपी लोगों को भी इस समस्या से दो-चार होना पङता है।कई दफा क्षेत्र में आकस्मिक घटनाओं या आगलगी के दौरान पुलिस-प्रशासन एवं अग्नि शमन सेवा को भी रेलवे फाटक बंद रहने के चलते काफी परेशानियों का सामना करना पङता है।समाजसेवियों, प्रबुध्दजनों सहित आमलोगों ने रेलवे के वरीय अधिकारियों और गया के डीएम से बारा रेलवे क्राॅसिंग के पास सङक मार्ग पर ओवर ब्रिज निर्माण की मांग की है। रिपोर्ट – वसिम अंसारी, धीरज गुप्ता

loading...