गया – जिलाधिकारी श्री अभिषेक सिंह द्वारा लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम २०१५ के अंतर्गत कुल २९ मामलों की सुनवाई की गई है जिनमें १३ मामलों को पूर्ण रूप से निष्पादित किया गया है
अपीलार्थी भूषण कुमार, ग्राम लटबिगहा,खिजरसराय के अतिक्रमण के मामले में अंचलाधिकारी खिजरसराय द्वारा अतिक्रमण नही हटवाने के लिए २००० रुपये का अर्थदंड लगाते हुए विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की गई है अपीलार्थी रोशन खातून,ग्राम प्रहलाद बिगहा,टनकुप्पा के अतिक्रमण मुक्त हुए मामले के परिवाद में पूर्ण अतिक्रमण नहीं हटाया गया है जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी टनकुप्पा को पूर्णरूपेण अतिक्रमण हटवाकर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निदेश दिया है अपीलार्थी शशि कुमार,ग्राम पंडाबिगहा,थाना मेन,गया द्वारा जमीन अतिक्रमण के मामले में अपील दायर किया गया था जिसमें जिलाधिकारी ने अतिक्रमण मुक्त कराते हुए जमीन का संरक्षण हेतु रोड निर्माण का आदेश दिया था जिसमें अंचलाधिकारी बेलागंज द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराते हुए रोड का निर्माण करा दिया गया और अपीलार्थी शंभू कुमार,ग्राम कुलचातर जानबिगहा,गया द्वारा दाखिल खारिज की नकल प्राप्त करने हेतु अपील दायर किया गया था जिलाधिकारी द्वारा अंचलाधिकारी बाराचट्टी को जल्द से जल्द नकल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है शेष अन्य मामलों में जिलाधिकारी द्वारा अपीलार्थी को सुझाव देते हुए अपिलवाद में कार्रवाई की गई।धीरज गुप्ता की रिपोर्ट, updated by gaurav gupta

loading...