जानकीनगर(पूर्णियां) – जानकी नगर थाना अंतर्गत रामनगर फरसाही पंचायत निवासी एवं चोपड़ा बाजार के कपड़ा व्यवसायी चेतन अग्रवाल की बेटी श्वेत निशा थल सेना में कैप्टन के पद पर चयनित हुयी श्वेत निशा की पढ़ाई चोपड़ा बाजार स्थित न्यू पब्लिक कान्वेंट विद्या निकेतन से शुरू हुई प्रारंभिक शिक्षा पूरी कर वह नवोदय विद्यालय से मैट्रिक की परीक्षा उत्तीर्ण की ओर सेंट्रल स्कूल दिल्ली से इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की अपने 4 भाई बहनों में तीसरी संतान श्वेत निशा हैं वर्ष 2017 में मेडिकल की तैयारी के दौरान श्वेत निशा ने बीडीएस की परीक्षा पास की और फरीदाबाद के एक डेंटल कॉलेज में दाखिला लिया इसके बाद दिल्ली में रहकर वे विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुट गई इसी वर्ष आयोजित सेना के कमिश्नर ऑफिसर की परीक्षा पास की और कैप्टन बनने में सफल हुई श्वेत निशा को बचपन से ही डिफेंस विभाग में जॉब करने की ललक थी और बचपन से ही इसके लिए परिश्रम कर रही थी स्कूल के समय में भी खेलकूद में भी नम्बर वन आती थी स्कूल के समय में भी कई सारे मेडल उनको प्राप्त हुई हैं ¦. संवावदाता- अंशु कुमार /updated by gaurav gupta

loading...