गया(संवावदाता धीरज गुप्ता) – जिलाधिकारी श्री अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में बैंकों के जिला स्तरीय सलाहकार समीक्षा समिति की बैठक अग्रणी बैंक पीएनबी की अगुवाई में की गई है सर्वप्रथम एलडीएम श्री रवि प्रकाश पोद्दार ने ग्राम स्वराज अभियान द्वितीय पाली के तहत उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए जिलाधिकारी एवं समस्त टीम को बधाई दी है एलडीएम ने बताया कि जिले में ३२ बैंकों की २८९ शाखाएं और ३३३ एटीएम संचालित हैं जिलाधिकारी ने कहा कि ५००० की आबादी से ऊपर वाले गांव में बैंक खोलने का लक्ष्य पूरा करें, क्योंकि बैंकों की शाखा खास क्षेत्र की जनता के लिए खोली जाती है। बैंक वहां के हित को प्राथमिकता दें।साथ ही प्राथमिकता क्षेत्र के अंतर्गत ऋण देकर साख जमा अनुपात एवं वार्षिक ऋण के लक्ष्य को पूरा करें और आगे उन्होंने कहा कि ग्राहक सेवा केंद्र,ग्राहकों को अच्छी सेवा प्रदान करें एवं संबंधित बैंक नियमित रूप इसकी निगरानी करें और प्रधानमंत्री जनधन योजना प्रधानमंत्री,सुरक्षा बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में लगातार काम करने की आवश्यकता है। सामाजिक सुरक्षा क्षेत्र में सरकारी योजना का लक्ष्य लाभ समाज के अंतिम वर्ग को मेला और बैंकों की भूमिका इसमें अहम है अतः बैंक के द्वारा अगर किसी भी योजनाओं के संपादन में किसी प्रकार की विलम स्वीकार नहीं होंगे।इस बैठक में रिजर्व बैंक के पदाधिकारी,ज़िला के पदाधिकारी,जीविका एवं ग्राहक सेवा केंद्र के अधिकारियों ने हिस्सा लिया। updated by gaurav gupta