गया(संवाददाता धीरज गुप्ता) – वन प्रमंडल पदाधिकारी, गया ने बताया है कि जयप्रकाश उद्यान के सौंदर्यीकरण का कार्य वित्तीय वर्ष 2017-18 में करीब 1.6 करोड़ की लागत से किया गया, जिसकी योजना विशेषज्ञ *ड्रीम कंसलटेंट* पटना के द्वारा तैयार की गई है तथा योजना का कार्यान्वयन इनके कुशल आर्किटेक के पर्यवेक्षण में संपन्न कराया गया है इसके तहत उच्च कोटि के शौचालय का निर्माण, पेवर्स ब्लॉक से 3045 फीट में नए पाथवे का निर्माण,60000 वर्ग फीट घास लगाने का कार्य, 24 वर्ग फीट में मेन गेट के क्षेत्र का विकास,हार्वेस्टिंग टैंक का निर्माण,बच्चों हेतु खेल के उपकरणों का क्रय,गजीबों एवं छतरी का निर्माण,विभिन्न प्रकार के सजावटी पौधों का रोपण, सीसीटी सिस्टम का स्थापन,जल संचय हेतु टैंक का निर्माण,पानी की आपूर्ति आदि का कार्य संपन्न कराया गया,जो कभी भी देखा जा सकता है प्रत्येक कार्य के पूर्ण होने के संबंध में विशिष्ट आर्किटेक्ट एलके उपाध्याय के द्वारा प्रमाण पत्र देने के बाद कई चरणों में सौदर्यीकरण हेतु राशि विमुक्त की गई है इस सौदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण वन प्रमंडल पदाधिकारी गया है वन संरक्षक,गया अंचल,गया एवं क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक पटना आदि वरीय उद्यान पदाधिकारियों के द्वारा समय समय पर किया गया एवं निर्माण कार्य की प्रशंसा की गई है जय प्रकाश उद्यान के सौंदर्यता काफी बढ़ गई है एवं बड़ी संख्या में पर्यटक भ्रमण हेतु यहां आते हैं दिनांक 18 फरवरी 2019 को एक शिकायतकर्ता के द्वारा वन प्रमंडल पदाधिकारी, गया के संज्ञान में लाया गया की जय प्रकाश उद्यान से संबंधित ईंट एवं पेवर्स ब्लॉक क्रय से संबंधित वनों के क्षेत्र पदाधिकारी,गया के विपत्र में त्रुटियों हैं एवं इसके कारण इनकी क्रय संदिग्ध हो जाती है ज्ञातव्य हो की वनों के क्षेत्र पदाधिकारी एवं उनके कनीय पदाधिकारी के द्वारा निर्माण कार्य सामग्री आदि का क्रय किया जाता है यह शिकायत प्राप्त होते ही वन प्रमंडल पदाधिकारी,गया के द्वारा पत्रांक 713 दिनांक 18.02.2019 के माध्यम से शिकायतकर्ता से प्राप्त कागजातों को भेजते हुए तत्कालीन वनों के क्षेत्र पदाधिकारी,गया से स्पष्टीकरण की मांग की गई है तथा इस संबंध में जांच प्रारंभ कर दी गई है इस क्रम में दैनिक जागरण के दिनांक 23 फरवरी 2019 के अंक में कार्रवाई करने की सूचना प्रकाशित की गई है इसके पूर्व दिनांक 22 फरवरी 2019 को पार्क के कार्य में अनियमितता के संबंध समाचार प्रकाशित हुआ था शिकायत पर वन प्रमंडल अधिकारी,गया के द्वारा तुरंत संज्ञान लेते हुए कार्रवाई प्रारंभ की गई है वन संरक्षक,गया अंचल,गया के द्वारा इस संबंध में जांच प्रारंभ की गई है जांच में यदि कोई वन कर्मी दोषी पाए जाते हैं तो उसके विरुद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।updated by gaurav gupta