कटिहार -जन अधिकार पार्टी के द्वारा महिला कॉलेज कटिहार के प्रांगण में छात्र जिलाध्यक्ष दीपक चौहान की अध्यक्षता में एक बैठक की गयी गयी |जिसमे 25 फ़रवरी में होने वाले छात्र संघ चुनाव पर चर्चा किया गया ।
इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में छात्र परिषद् के प्रदेश महासचिव रविकांत चौरसिया ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा आज पुरे बिहार में शिक्षा व्यवस्था चौपट हो चुकी है ।सभी कॉलेजो में शिक्षा के नाम पर खाना पूर्ति की जा रही है ।
आजादी में 70 साल बाद भी कॉलेज में मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है ।
सेशन विलंभ होने की वजह से लाखों युवाओ को सरकारी नोकरी से हाथ धोना पड़ जा रहा है,सरकार जरा भी दिलचस्प नहीं ले रही है ।
जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो माननिये सांसद पप्पू यादव जी लगातार आम जनता के बीच जा कर हमेशा उनके चेहरे पर खुशी लाने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे है,छात्रों की आवाज बन कर हमेशा कार्यरत रहते है ।
आज जन अधिकार छात्र पुरे बिहार में परचम लहरा रही है ।इसकी सुरुवात पटना वोमन्स कॉलेज से हो चुकी है ।
छात्र जिला अध्यक्ष दीपक चौहान ने कहा चुनाव की पूरी तैयारी कर ली गयी है ।
पूरी मजबूती से सभी सीटों पर चुनाव लड़ी जायेगी है ।
और कटिहार के सभी कॉलेजो में जन अधिकार छात्र परिषद् को अच्छा समर्थन मिल रहा है ।
सभी सीटों पर जित पक्की है ।
इस मौके पर पार्टी के छात्र नेता राजा यादव , वसंत कुमार यादव , आदर्श कुमार , प्रियता चौरसिया ,दिव्यशिका कुमारी ,भाग्यश्री , दर्जनों छात्राएं मौजूद थीःअनुभवीआंखें के लिए गौरव गुप्ता की रिपोर्ट
-जन अधिकार पार्टी के द्वारा महिला कॉलेज कटिहार के प्रांगण में छात्र जिलाध्यक्ष दीपक चौहान की अध्यक्षता में बैठक
loading...