गौनाहा(एसएनबी)-अमोलवा स्टेशन को हाल्ट बनाये जाने को लेकर स्थानीय जनता ने रेलवे लाईन बिछाने के काम को रोक दिया था | गौनाहा एवं अमोलवा को स्टेशन बनाने की मांग पर अड़े हुए थे|स्थानीय जनता ने यह भी कहा था कि अगर दोनों जगहों पर स्टेशन नहीं बनती है तो अगामी लोक सभा चुनाव का हमलोग बहिष्कार करेंगे|इन्ही जनता की समस्याओं के निदान हेतु बुधवार को वाल्मीकि नगर सांसद सतीश चंद्र दुबे ने अमोलवा स्टेशन को स्टेशन ही बनाने की आश्वासन स्थानीय. जनता को दिए||इन्होंने अमोलवा स्टेशन का दौरा कर स्थानीय जनता से मिल कर लोगों को यह विश्वास दिलाया कि अमोलवा व गौनाहा पहले से स्टेशन था , स्टेशन ही रहेगा | वही पर उपस्थित जनता ने अमोलवा मे गोदाम बनाने की मांग की ताकि स्थानीय गरीब जनता को रोजगार मिल सके । इस अवसर पर भाजपा गौनाहा के संयुक्त मंडल अध्यक्ष सचितानंद चौबे, जितेन्द्र प्रसाद, महामंत्री निशीकान्त गिरि, रम्भु यादव, विधायक प्रतिनिधि श्याम गुप्ता, सासंद प्रतिनिधि राजेश गढवाल, वरीय सामाजिक कार्यकर्ता श्री शंकर शरण सिंह ,राजेश पूरी, हरिशंकर चौहान, रामस्नेही चौरसिया, विनोद चौरसिया, लालबाबू ठाकुर सहित सैकड़ों जनता उपस्थित थे|रिपोर्ट – गोलू शुक्ला, updated by gaurav gupta

loading...