छुटमलपुर (सहारनपुर) ।छुटमलपुर कस्बे के शिव कालोनी बीएसएनएल मंदिर वाली रोड पर अवैध रूप से कब्जा। बताया जाता है कि आरोपी बंसल परिवार पिछले तीन साल से कोठी निर्माण करवा रहे हैं जिसके कारण पडोस में रहने वाले पत्रकार नीटू सैनी के घर में

दरारें पड़ गई है। बताया जाता है कि आरोपी बंसल परिवार ने सरकारी आरसीसी रोड को बंद कर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है।आपको बता दें तस्वीरों में एक से चार मूल स्वरूप को दर्शाता है जबकि पांच व छःअवैध कब्जा को दिखा रहा है। दबंगई का आलम यह है कि कोई खुल कर विरोध नही कर सकता है। आरोपी बंसल परिवार के अवैध कब्जा के खिलाफ पत्रकार नीटू सैनी ने जिलाधिकारी व एसडीएम को रजिस्टर्ड डाक से सबूतों के साथ आवेदन कर अवैध कब्जा हटाने के लिए अनुरोध किया है। आपको बता दें कि नीटू सैनी गरीब किसान व पत्रकार है।नीटू सैनी का आरोप है कि बंसल परिवार ने मनमाने तरीके से कोठी निर्माण करवाते हुए उनके घर के पास नींव मे पानी छोड़ दिया जिससे घरो में दरारें आ गई जिससे जान माल को खतरा है। इसके विरोध में न्यायालय मे भी केस लंबित है। आपको बता दें कि पत्रकार परिवार का कहना है कि जहां आरोपी परिवार के दबाव में उचित जांच नही हो रहा है वहीं प्रशासनिक उपेक्षा से वे दुःखी है।उन्होंने मांग की है कि जल्द से जल्द सरकारी आरसीसी रोड पर अवैध कब्जा हटाया जाए। वर्तमान में छुटमलपुर से अवैध कब्जा हटाने का काम तत्कालीन एसडीएम के पहल पर जारी है ऐसे में एक उम्मीद की जा रही है कि यह अवैध सरकारी रोड को भी कब्जा मुक्त कराया जाएगा।

loading...