गया(संवावदाता धीरज गुप्ता) – जिलाधिकारी अभिषेक सिंह के द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण छठ घाटों का निरीक्षण किया गया है और केंद्रीय कारागार गया के पीछे अवस्थित सरयू तालाब के निरीक्षण के दौरान नगर निगम को युद्ध स्तर पर घाट की सफाई कराने तथा ढलान वाले क्षेत्र में बैरिकेटिंग कराने का निर्देश दिया गया है केंदुई अवस्थित घाटों के निरीक्षण के दौरान पार्किंग स्थल पर यातायात के पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने,घाटों की सफाई करवाने,जेसीबी के द्वारा घाटों को बनवाने,चेंजिंग रूम बनवाने तथा पीएचईडी को अस्थाई शौचालय की व्यवस्था करवाने का निर्देश दिया गया है केंदुई में नदी किनारे बन रहे मकानों को देखकर जिलाधिकारी ने नगर निगम को इसकी वैधता की जांच कराने का निर्देश दिया है दंडीबाग अवस्थित झारखंडी महादेव घाट पर अस्थाई शौचालय एवं चेंजिंग रूम बनवाने का निर्देश दिया है मानपुर अवस्थित सूर्य पोखर की साफ सफाई करवाने,बेरिकेटिंग करवाने,चेंजिंग रूम तथा प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था करवाने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया है सूरज पोखर के निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों ने बताया कि मानपुर में काली एवं लक्ष्मी की प्रतिमाओं का विसर्जन सूर्य पोखर में किया जाता है जिसके कारण तालाब भर जाता है वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने विसर्जित प्रतिमाओं को 11 नवंबर तक निकलवा लेने का सुझाव दिया। जिलाधिकारी ने नगर निगम को इसे सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त को तालाब के समीप के हाई मास्ट लाइट को दिखवा लेने का निर्देश दिया है सूर्य कुंड के निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों ने बताया कि संध्या अर्घ्य के दौरान यहां काफी भीड़ होती है सूर्यकुंड के समीप सूर्य मंदिर में सभी लोग पूजा-अर्चना करने आते हैं जिससे काफी भीड़ हो जाती है और जिलाधिकारी ने सूर्यकुंड के अंदर बेरिकेटिंग करवाने,संकरा रास्ता के समीप बेरिकेटिंग करवाने,प्रकाश की व्यवस्था,चेंजिंग रूम की व्यवस्था करवाने एवं एसडीआरएफ टीम की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया है और साथ ही भीड़ नियंत्रण हेतु सभी घाटों पर ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाने का निर्देश दिया गया है
देवघाट के निरीक्षण के दौरान उन्होंने जेसीबी के द्वारा घाट बनवाने,पीएचइडी के द्वारा निर्मित शौचालय नगर निगम को हस्तांतरित करने,घाटों की साफ-सफाई करवाने का निर्देश दिया है इस निरीक्षण के दौरान अपर समाहर्ता राजकुमार सिन्हा, उप विकास आयुक्त अशोक चौधरी, नगर पुलिस अधीक्षकअनिल कुमार सिन्हा, नगर पुलिस उपाधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय,आपदा प्रबंधन प्रभारी विनय कुमार साह, डीसीएलआर सदर,अनुमंडल पदाधिकारी सदर, पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता, एसबीपीडीसीएल के कार्यपालक अभियंता एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।updated by gaurav gupta