छातापुर(सुपौल) – चोरों का हौसला इतना बुलंद है कि मंगलवार को छातापुर थाना परिसर में शांति समिति के बैठक में भाग लेने पहुँचे शिक्षक की बाइक थाना गेट के सामने से चोरी करलिये जाने का मामला प्रकाश में आया है । जानकारी अनुसार थाना परिसर आगामी मुहर्रम एवं दशहारा पर्व को लेकर पूर्व से आयोजित शांति समिति की बैठक में सोहटा पंचायत के वार्ड नंबर 4 निवासी मो रिजवान पिता स्व अमानुतुल्लाह प्रखंड शिक्षक उर्दू मध्य विद्यालय सोहटा ने लगभग दो बजे थाना गेट जे सामने एसएच 91 के बगल में अपनी बाइक काले रंग के सुपर स्पेलैंडर BR 50 B 5391 खड़ीकर बैठक में भाग ले रहे थे । बैठक समाप्ति के बाद मो रिजवान जब निर्धारित जगह पर अपनी बाईक को नही देखा तो उन्होंने बिचलित होकर घन्टो इधर उधर बाईक का खोजबीन करने लगा । अंतः देर संध्या तक जब बाईक का कोई अता पता नही चला तब जाकर थाना में रिजवान ने अज्ञात बाइक चोर के विरुद्ध आवेदन देकर प्रार्थमिकी दर्ज कराने की गुहार लगाई । जानकारी देते हुए रिजवान ने बताया कि 20 सितम्बर 2012 में भीमनगर हीरो शोरूम से गाड़ी खरीद की थी । उन्होंने ने बताया चोरी गई बाइक का इंजन नंबर 9A05ECC9G12324, चेसिस नंबर MBLJA05EKC9G12409 था जो शांति समिति के बैठक के दौरान अज्ञात चोर ने थाना के निकट से गयाब कर दिया । इस बाबत थानाध्यक्ष अनमोल कुमार ने बताया कि पीड़ित शिक्षक द्वारा आवेदन दिया गया है प्रथम दृष्टया यह चोरी का मामला नही लग रहा है । धोखाधड़ी से भी बाइक ले जाया गया हो सकता है । इसकी जांच की जा रही है शीघ्र ही बाइक की बरामदगी कर लिया जाएगा । रिपोर्ट – संजय कुमार भगत, updated by gaurav

loading...