छातापुर(सुपौल) – मध्य रात में चोरी की घटना को अंजाम देकर एक घर से लगभग डेढ़ लाख की सम्पति की चोरी कर लिया | घटना उधमपुर पंचायत के भागवतपुर गाँव के वार्ड 8 की है, यहाँ के भाजपा पंचायत अध्यक्ष शम्भू दास के घर में चोरों ने बड़े ही बारीकी ढंग से चोरी की घटना को अंजाम देकर घर के आलमीरा, बक्सा, ट्रंक, गोदरेज आदि को तोड़कर उसमें रखें नगदी, जेवरात समेत अन्य किमती समानों की चोरी कर ली| चोरों ने पीड़ित के तीन सुनें घरों में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया, घटना की सूचना पीड़ित को सवेरे में उनके परिवार के एक बच्चें अनिकेत कुमार के जागने पर हुई | इसके बाद पीड़ित द्वारा शोर शराबा क्र घटना की जानकारी स्थानीय लोगों समेत पुलिस को दी गयी | मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गयी है | पीड़ित शम्भू ने बताया कि उनके घर में बुधवार की रात उनकी गर्भवती गाय बच्चें जनने वाली थी | इसको लेकर घर के सभी परिजन देर रात 11 बजे तक जागकर गाय की देखभाल में लगे थे | इसके बाद खाना खाकर सभी परिजन सो गये | इसी दरम्यान देर रात चोरों ने उनके दोनों बगल के ग्रील में ताला लगे रहने के बाबजूद घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया | चोरी की वारदात के दौरान चोरों ने उनके सुने घरों को ही निशाना बनाकर उनमे चोरी की घटना को अंजाम दिया पीड़ित ने बताया कि वह अपने छोटे भाई अशोक कुमार दास के साथ संयुक्त रूप से इसी घर में रहता है | उनके छोटे भाई बाहर यूपी में किसी कंपनी में कार्यरत है | इसको लेकर उनकी पत्नी भी उन्ही के साथ रहती है | इसको लेकर घर का अधिकांस कमरा खाली ही रहता है | इसी का फायदा उठाकर चोरों ने जिस कमरें में पीड़ित के पारिवारिक जन सोयें हुए थे उनको छोड़कर छत पर के दो कमरें संत नीचे के एक कमरें जिस में कोई नहीं थे | उस घर के मुख्य दरवाजें के लाक को तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया | पीड़ित ने बताया कि चोरों ने उनके घरों में चोरी की घटना को अंजाम देकर उनके घर से केवल जेवरात नगदी और महँगी छोटे समानों की चोरी की है | चोरों ने घर के सभी बक्सों और अलमीरा को तोड़कर केवल उसमें रखे महंगे समानों की चोरी की बाद बांकी कपडें, कागजात, समेत एलसीडी, टीवी आदि की चोरी नहीं की | इधर पीड़ित की पत्नी रीता देवी ने बताया कि चोरों ने उनके घर से उनकी देवरानी के जेवरात, नगदी समेत अन्य समानों की चोरी कर ली | जबकि उनके शादी शुदा पुत्री नीतू कुमारी जिनकी शादी गत साल अप्रैल महीनें अररिया जिले के महाथवा गाँव में हुई थी | उनके बक्से को तोड़कर भी चोरों ने उनके सारे जेवरात की चोरी कर ली | जबकि उनके घर से कई महत्त्वपूर्ण समानों की भी चोरी हुई है | लेकिन चोरी के घटना के बाद पीड़ित के सभी परिजन मायूस है | पीड़ित ने बताया कि घटना की रात वह दरवाजें पर जबकि उनकी पत्नी समेत चार बेटी और एक बेटा अनिकेत एक कमरें में सोये हुए थे | उक्त कमरें को छोड़कर शेष कमरों में चोरों ने बड़े ही बारीकी ढंग से चोरी की घटना को अंजाम दिया | पीड़ित ने बताया कि इतनी बड़ी चोऋ की घटना के बाबजूद उनके पारिवारिक सदस्य की भनक थ नहीं लगी | लेकिन सुबह 5 बजे कोचिंग जाने के लिए जैसे सवेरे में उनका बीटा अनिकेत जगा और बाहर आया तो चोरी की घटना को देखकर ढंग रह गया | घटना को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि भी पीड़ित को सांत्वना देते दिखे | उधर पुलिस ने छानबीन के दौरान घर के पीछे से एक बक्सा और सूटकेस भी खुलें अवस्था में बरामद किया | जिनके आसपास पीड़ित के परिवार के कपड़े बिखरें थे | पीड़ित ने बताया कि सूटकेस और बक्से भी उन्ही के है | थानाध्यक्ष अनमोल कुमार ने बताया कि घटना को लेकर केस दर्ज कर लिया गया है| पुलिस अनुसन्धान में जुट गयी है |रिपोर्ट – संजय कुमार भगत

loading...