पटना :- चारा घोटाला के दुमका मामले में सोमवार को फैसले का दिन है। सीबीआइ की विशेष अदालत ने आज पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. जगन्नाथ मिश्र को सहित 12 आरोपितों को बरी कर दिया, जबकि लालू प्रसाद यादव सहित शेष सभी को दोषी करार दिया गया। बीमारी की वजह से जगन्नाथ मिश्र ह्वील चेयर पर अदालत पहुंचे तो लालू प्रसाद को एंबुलेंस से अदालत लाए गए। लालू को भारतीय दंड सहिता की जिन धाराओं में दोषी करार दिया गया है, वे गंभीर हैं। ऐसे में उन्हें बड़ी सजा की संभावना है। अदालत ने दोषियों के खिलाफ सजा पर सुनवाई के लिए 21, 22 और 23 मार्च की तिथि निर्धारित कर समय को आगे बड़ा दिया है। अदालत ने कहा है कि सजा के बिंदु पर सुनवाई वीडियो काफ्रेसिंग से जरिये होगी । आपके जानकारी के अनुसार लालू इसके पहले चारा घोटाला के तीन मामलों में दोषी करार दिए जा चुके हैं। वे रांची के होटवार जेल में सजा काट रहे हैं। लालू आगे भी चारा घोटाला के दो अन्य मामलों में आरोपित हैं, जिनकी सुनवाई चल रही है। अनुभवी आँखें न्यूज़ डेस्क