गोपालगंज( संवावदाता अंशु कुमार) – गोपालगंज जिले के देवापुर निवासी हेमंत सिंह की पुत्री ने मिस्टर मिस एंड मिसेज एविक इंडिया कार्यक्रम में द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।

एविक इंडिया एंटरटेनमेंट के डायरेक्टर विहान कश्यप द्वारा मोहन विलास बैंकेट,जी टी करनाल रोड दिल्ली में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें भारत के विभिन्न राज्यों से कुल 30 प्रतिभागियों ने भाग लिया ।बिहार की सारिका सिंह को वाइल्ड कार्ड से एंट्री मिली और इन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुये एथेनिक राउंड , ओन क्रिएटिव राउंड से गुजरते हुये फाइनल क्राउन राउंड में द्वितीय स्थान प्राप्त कर पूरे ग्राम वासियों सहित पूरे जिले को गौरान्वित करने का काम किया हैं । क्राउन राउंड के दौरान जब सारिका से पूछा गया महिला शसक्तीकरण के बारे में तो उन्होंने कहा कि क्या समाज महिलाओं को इतना आगे नही बढ़ा सकता कि इसकी जरूरत ही ना पड़े । समाज से मेरा यही निवेदन है कि बेटियों को पूरी आजादी दें ताकि वो हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा सके । updated by gaurav gupta

loading...