चंदौली(उत्तर प्रदेश) – के लाल भारत सरकार के गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्व में किया अपना वादा पूरा करते हुए चंदौली के चकिया स्थित सोनूल में
सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर का शिलान्यास किया जिससे पूर्वांचल के युवाओं की सेना में भागीदारी हो सके दोपहर में गृह मंत्री राजनाथ सिंह चकिया के सोनहुल गांव में पहुंचे जहां पर 66 हेक्टेयर किसानों द्वारा अधिग्रहित की गई जमीन पर सीआरपीएफ भर्ती सेंटर एवं प्रशिक्षण केंद्र और प्रशासनिक भवन के साथ 15 00 जवानों के लिए आवास स्कूल अस्पताल का भी निर्माण कराया जाएगा इस दौरान गृहमंत्री राजनाथ सिंह पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने की अपील की।
ज्ञात हो कि गृह मंत्री का पैतृक गांव शिलान्यास केंद्र से मात्र चंद्र की चंद किलोमीटर ही दूर है
इस दौरान सीआरपीएफ के महानिदेशक आईजी डीआईजी सहित सभी वरिष्ठ अधिकारी एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं चंदौली सांसद डॉ महेंद्र नाथ पांडे सांसद सोनभद्र छोटेलाल खरवार विधायक शारदा प्रसाद सैयदराजा विधायक सुशील सिंह सहित पार्टी के पदाधिकारी एवं पार्टी कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाये।
वांलिटयर सदस्य – आनन्द त्रिपाठी चंदौली उत्तर प्रदेश, updated by gaurav gupta