गुजरात : जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहे है वैसे -वैसे पक्ष-विपक्ष एक दूसरे पर तीक्ष्ण-कटाक्ष करने में लगे हुए है और खास बात ये है की इस बार गुजरात विधान सभा चुनाव प्रचार के दौरान चुनावो में खास तौर से “पप्पू” नाम का इस्तेमाल कर रहे है | जिससे भारतीय निर्वाचन आयोग ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को गुजरात विधान सभा चुनाव प्रचार के दौरान “पप्पू” नाम के प्रयोग पर ऐतराज जताया। गुजरात में 9 दिसंबर और 14 दिसंबर को मतदान होना है। जिसके नतीजे 18 दिसंबर को आएंगे। और इस बार राज्य में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच माना जा रहा है। इसके साथ ही चुनाव आयोग ने बीजेपी को एक पत्र सौंपा जिसमे चुनाव प्रचार अभियान से जुड़े टीवी विज्ञापन, होर्डिंग, पोस्टर और बैनर इत्यादि में “पप्पू” नाम के व्यक्ति का जिक्र पर आपत्ति जतायी। इसके चलते लिखे गये पत्रों में चुनाव आयोग ने बीजेपी से अपने प्रचार सामग्री से “पप्पू” नाम हटाने के लिए कहा है। आपको बता दे गुजरात चुनाव आयोग के अनुसार कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर परोक्ष से निशाना साधना मर्यादानुरूप नहीं है। जिसे लेकर चुनाव आयोग ने बीजेपी की प्रचार सामग्री के परीक्षण के बाद कहा कि उसमें एक खास व्यक्तित्व की तरफ इशारा करते हुए “पप्पू” शब्द का अपमानजनक इस्तेमाल किया गया है। बीजेपी ने भी गुजरात चुनाव आयोग के इस रवैये पर आपत्ति जतायी है। बीजेपी का कहना है कि उसके प्रचार सामग्री में किसी व्यक्ति का नाम नहीं लिया गया है | इसलिए आयोग का ऐसा निर्देश देना उचित नहीं है। अनुभवी आँखे न्यूज़ ब्योरों रिपोर्ट |

loading...