कैमूर – #अतरवलिया में स्टेडियम और हैलीपैड का निर्माण
#गांव के दर्जनों गांव की सड़क का होगा निर्माण
#गांव पहुचते ही लोगो के भीड़ देख गदगद हुए मनोज तिवारी
#सेल्फ़ी लेने वालो की लगी रही भीड़
#अपने गांव में ही रात्रि विश्राम करेगे मनोज तिवारी
मोहनिया(शहर)गांव को पर्यटक स्थल के रूप में बिकसित किया जायेगा जिसको लेकर मंगलवार को गांव में लोगो से बातचीत करने एवं बिकास कार्यो की समीक्षा के लेकर आये उक्त बाते दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद मनोज तिवारी ने कहा साथ ही उन्होंने कहा की आज मुख्य सचिव से गांव एवं आसपास के गांव को पर्यटक स्थल के रूप में बिकसित को लेकर मिले जिन्होंने सकारत्मक आश्वाशन दिया गया जिसमे मुख्य रूप से गांव में एक हैलीपैड स्टेडियम सहित अन्य बिकास किया जायेगा उन्होंने बताय की आज सभी लोग शहर की ओर भाग रहे है लेकिन ऐसा सेंटर बनाना है की दिल्ली एवं बनारस के लोग आये तो गांव में कैसे लोग रहते है आलू बैगन की खेती कैसे होती है सहित कई जानकारी हासिल कर सके जिसको लेकर बुधवार को लोगो एवं अधिकारी के साथ बैठक किया जाना है मालूम हो की पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को 12 बजे आने की सुचना थी लेकिन कोहरा के कारण कार्यक्रम रद्द किया गया था लेकिन दोपहर में 3 बजे काफी धुप होने के बाद वह करीब 4:15 में हैलीकाप्टर से अतरवलिया पहुचे जहा उतरते ही आपमे जन्मभूमि को प्रणाम किये जो लोग उपस्थित थे उनसे मुलाकात किये जबकि स्थानीय मुखिया साहित अन्य लोगो में फूल माला से उनका स्वागत किये जिसके बाद वह गलियो में पैदल ही निकल गए और रास्ते में दोनों किनारे लोग उनके दर्शन के लिए खड़े थे जिन्हें बड़े लोगो को प्रणाम किये तो छोटो को दुलार किये जिसके बाद अपने घर पहुचे जहा उपस्थित लोगो से गांव का हाल चाल पूछे और उसके बाद जलपान कर पुसौली गांव में अपने बहन के श्राद्ध कर्म में सामिल होने के लिए गए जो रात्रि विश्राम भी गांव में ही करेगे। रिपोर्ट – विनोद कुमार सिंह( कैमूर ) भभुआ बिहार
Updated by gaurav gupta