जानकीनगर(पूर्णियाँ) – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा रद्द करने, छात्रों के रूम रेंट माँफ करने, शिक्षण शुल्क पर विचार करने सहित अन्य शैक्षणिक मुद्दों को लेकर बिहार सरकार के सद्बुद्धी हेतु चोपड़ा बाजार स्थित जानकीनगर विस्तार केन्द्र कार्यालय में राज्यव्यापी महायज्ञ आयोजित की गई। मौके पर महायज्ञ का नेतृत्व कर रहे नगर मंत्री तुलाकान्त मेहता ने कहा कि विद्यार्थी परिषद एसटीईटी परीक्षा रद्द करने, छात्रों के रूम रेंट माँफ करने, शिक्षण शुल्क पर विचार करने सहित अन्य शैक्षणिक मुद्दों को लेकर चरणबद्ध अंदोलन कर रही है, उसी कड़ी में आज बिहार सरकार के सद्बुद्धी लिए राज्यव्यापी महायज्ञ का आयोजन किया गया। हाईकोर्ट के निर्णय से पूर्व बिना कोई कारण एसटीईटी परीक्षा रद्द करना सरकार का गलत निर्णय था। छात्रों के रूम रेंट माँफी पर सरकार की ओर पहल नही किया जा रहा है। शिक्षण शुल्क पर सरकार विचार नही कर रही है। इसके अलावे कई शैक्षणिक मुद्दों पर सरकार को छात्रहित में अविलंब निर्णय लेना चाहिए, क्योंकि वैश्विक संकट कोरोना महामारी को लेकर जारी लाॅकडाउन में छात्र-छात्राएँ सभी दृष्टिकोण से विषम परिस्थितियों से सामना कर रहे हैं।

इस मौके पर जिला संयोजक अभिषेक आनंद, रविश कुमार, रवि राज, शुभम कुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद थे। updated by gaurav gupta 

loading...