गया(संवावदाता धीरज गुप्ता, चंचल कुमार) – जिले के बौद्ध गया प्रखंड में में स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता ग्रही एवं स्कूलों के छात्र एवं छात्राओं द्वारा प्रभातफेरी निकाल कर लोगो को खुले में शौच मुक्त करने को लेकर जागरूक प्रभातफेरी निकाला गया।

जागरूकता रैली के दौरान विभिन्न तरह के जागरूकता स्लोगन जैसे कि बंद करो भाई बंद करो खुलो में शौच बंद करो,जिसके हाथ मे लोटा होगा ,उसका क़िस्मत फूटा होगा जैसे के अन्य नारों के साथ पूरे धनावा पंचायत जागरूक किया गया।सभी मुख्य मार्ग होते हुए पुनः विद्यालय में पहुंच कर बच्चों ने खुले में शौच न करने का संकल्प लिया।साथ ही उन्होंने खुले ने शौच मुक्त पंचायत बनाने को लेकर समाज में जागृति का भी संकल्प लिया। और स्वच्छता के प्रति अभी विषयों पर चर्चा कु गयी एवं 0पहले खुद को फिर समाज और फिर देश को स्वच्छ बनाने की सोच हर किसी में होनी चाहिए।स्वच्छताग्रही में मधेपुरा के अरविन्द कुमार ने बताया कि खुले में शौच से विभिन्न तरह की बीमारियां कई तरक्की आपत्तिजनक क्राइम भी खुले में शौच के दौरान हो जाती है यदि हम घर में शौचालय बनाते हैं तो निश्चित ही स्वस्थ समाज का निर्माण होगा ।मौके पर अगुवाई प्रखंड विकास पदाधिकारी, फीडबैक फाउंडेशन के राहुल कुमार एवं बिहार के विभिन्न जिले जे स्वच्छता ग्रही मधेपुरा से अरविंद कुमार,चंदन कुमार,राम बाबु, कन्हैया कुमार, त्रिभुवन कुमार, मुकुंद कुमार, रघुनंदन झा,काजल कुमारी,शमशेर अली खान समेत सैकड़ो की संख्या में समाजसेवी, प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।updated by gaurav gupta

loading...