मऊरानीपुर (झाँसी)- ब्लॉक बंगरा के ग्राम कचनेव में क्रिकेट टूनामेन्ट का आयोजन हुआ।

जिसके उद्घाटनकर्ता के रुप में पियूष यादव (छात्र शक्ति अध्यक्ष) रहे। जिनके द्वारा फीता काटकर क्रिकेट टूर्नामेंन्ट को प्रारम्भ कराया गया। इसी के चलते उद्घाटनकर्ता पियूष यादव ने बताया कि खेल से ही बच्चों का मनोबल बढता है। बच्चों के लिये क्रिकेट का खेल एक मनमुग्ध खेल के रुप में है। इस मौके पर उनके साथ रजत प्रधान, अभिषेक तिवारी, मानवेन्द्र यादव, बॉबी रावत, शिवम् महाराज, छोटू यादव, मुकुल यादव के साथ सैकडों छात्र शक्ति के सदस्य मौजूद रहे। रिपोर्ट_सौरभ भार्गव अनुभवी आँखें न्यूज मऊरानीपुर ।

loading...