मुरलीगंज-के पी महाविद्यालय में पार्ट वन की परीक्षा प्रवेश पत्र वितरण 10:30 बजे प्रारंभ हुआ एक ही काउंटर द्वारा छात्रों की परीक्षा प्रवेश पत्र वितरित करवाया जा रहा था ।छात्रों की बढ़ती भीड़ के कारण और तेज धूप और गर्मी के कारण छात्रों ने महाविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर हंगामा किया छात्रों का कहना था कि एक ही नहीं 3 ,4 काउंटर लगवाकर प्रवेश पत्र वितरण का काम शुरू करवाया जाए। छात्र आपस में ही धक्का-मुक्की करने लगे ,यहां तक की उन्होंने के पी महाविद्यालय प्रयोगशाला भवन  के दरवाजे को भी काफी क्षति पहुंचाई बाद में स्थिति को बिगड़ते देख महाविद्यालय प्रधानाचार्य स्थानीय पुलिस प्रशासन के सहयोग मांगा ।मौके पर पहुंचकर पुलिस प्रशासन स्थिति को संभाला और प्रधानाचार्य अलग-अलग दो तीन काउंटर लगवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा प्रधानाचार्य द्वारा एक तरफ पार्ट 2 पार्ट थर्ड परीक्षा फॉर्म भरवा रहे को बंद करवाकर प्रवेश पत्र वितरण के कार्यक्रम को लगाया महाविद्यालय प्रशासन की ओर से प्रधानाचार्य डॉक्टर महेंद्र तिवारी ने बताया कि विश्व विद्यालय का परीक्षा विभाग द्वारा जब एक-दो दिन नजदीक रहते हैं तो परीक्षा प्रवेश पत्र भेजा जाता है ।एक तरफ महाविद्यालय में कर्मचारियों की कमी दूसरी तरफ 2 दिन के सीमित समय में 1500 छात्र एवम छात्राओं कला विज्ञान वाणिज्य के छात्रों का परीक्षा प्रवेश पत्र वितरण में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। महाविद्यालय में तृतीय एवं चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी सेवानिवृत्त हो चुके हैं जिसके कारण छोटे अंतराल में प्रवेश पत्र वितरण करवाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है परीक्षा से कम से कम 1 सप्ताह पूर्व परीक्षा प्रवेश पत्र विद्यालय को भेज दे अभी तक महाविद्यालय को खुद अपने कर्मचारी भेजकर विद्यालय परीक्षा प्रवेश पत्र मंगवाना पड़ता है। आज तक विश्वविद्यालय परीक्षा प्रवेश पत्र विद्यालय भेजने की व्यवस्था सुनिश्चित नहीं करवाई गई वहीं दूसरी ओर छात्रसंघ अध्यक्ष ने बताया कि महाविद्यालय में कर्मचारियों की कमी एवं बहुत कम समय में 1500 छात्रों को प्रवेश पत्र बाटने में असुविधा हो रही है ।हंगामे के बाद सभी ने मिलकर 3 4 काउंटर खोला है जिससे छात्र-छात्राओं को अलग-अलग काउंटर से प्रवेश पत्र दिए जा रहे हैं। मौके पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि छात्रों को समझा दिया गया है और अलग-अलग छात्रों को एवम छात्राओं के लिए दो तीन काउंटर की व्यवस्था कर दी गई है ।छात्र संघ के अध्यक्ष संत कुमार , नीरज कुमार,विकास कुमार सहयोग कर रहे थे। रिपोर्ट- चंचल कुमार

loading...