गया – केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक एक में राष्ट्रीय खेल दिवस पर खेल शब्द ही मन में एक उर्जा और उत्साह भर देता है और इसी उर्जा के साथ आज दिनांक २९ अगस्त दिन – बुधवार को केन्द्रीय विद्यालय क्र.-1,गया के प्रांगण में राष्ट्रीय खेल दिवस समारोह का आयोजन किया गया है इस अवसर पर प्रार्थना सभा के दौरान प्राचार्य महोदय द्वारा हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया और साथ ही विद्यालय के क्षेत्रीय स्तर के खिलाडियों द्वारा ध्यानचंद जी को पुष्पांजलि देते हुए उनको याद किया गया है प्राचार्य महोदय ने इस अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए बड़े रोचक ढंग से आयोजित खेल कूद प्रतियोगिताओं व खेल के क्षेत्र की संभावनाओं से सभी को अवगत कराया गया है इस अवसर पर छात्र छात्राओं के बीच अंतर सदनीय खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी है जिनका आयोजन श्री दिनेश कुमार पी.ई.टी. व श्री कु. विवेकानन्द खेल प्रशिक्षक के नेतृत्व में हुआ है इन प्रतियोगिताओं में विजेता व उपविजेता रही टीमों को प्राचार्य महोदय के कर कमलों से मेडल प्रदान कर उनका उत्साह वर्धन किया गया है इस अवसर पर श्री दिनेश कुमार ने खेल के महत्त्व विषय पर वक्तव्य देने के साथ साथ खेल पर आधारित गीत के द्वारा बच्चों को उत्साह से भर दिया गया है इस अवसर श्री नवीन कुमार झा जनसंपर्क पदाधिकारी उपस्थित थे।धीरज गुप्ता की रिपोर्ट, updated by gaurav gupta

loading...