गया – केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक एक,गया में “स्वच्छता पखवाड़ा” का शुभारम्भ किया गया और इसके अंतर्गत विभिन्न गति विधियों को आयोजित किया गया है जिसमें विद्यालय के समस्त सदस्यों के साथ साथ समस्त छात्र-छात्राओं ने भी शिरकत की

और स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत १५ दिवसीय आयोजन किया जायेगा जिसमें प्रत्येक दिन को एक दिवस के रूप में आयोजित किया जायेगा।इसके तहत आज विद्यालय में स्वच्छता शपथ दिवस का आयोजन किया गया ।जिसमें विद्यालय परिवार के समस्त सदस्यों के साथ साथ विद्यार्थियों ने शपथ ली कि वे अपने आस पास के वातावारण के साथ साथ सम्पूर्ण देश की स्वच्छता को बनाये रखने में योगदान देंगे।इस अवसर पर विद्यालय उपप्राचार्य श्री अजित मार्शल केरकेट्टा ने बच्चों को स्वयं की स्वच्छता बनाये रखने का सन्देश देते हुए कहा कि स्वच्छता का यह सन्देश अपने परिवार तक अवश्य पहुचाएं और पखवाड़ा के उद्घाटन के अवसर पर छात्रा प्रकृति प्रिया ने अपने भाषण के द्वारा स्वच्छता अभियान के उद्देश्य व महत्त्व से परिचित कराया और साथ ही नूपुर तिवारी स्नातकोत्तर शिक्षिका हिन्दी ने बच्चों को स्वच्छता के महत्त्व से अवगत कराते हुए पखवाड़ा के उद्देश्य से परिचित कराते हुए कहा कि स्वच्छ रहना और अपने परिवेश को स्वच्छ रखना सभी का दायित्व है और हम सभी को अपने स्तर से प्रयास करने की आवश्यकता हैपंद्रह दिवसीय इस कार्यक्रम में स्वच्छता ही सेवा अभियान का भी शुभारम्भ किया जायेगा और प्रभात फेरी ,नुक्कड़ नाटक,पत्र लेखन,पोस्टर, बैनर,स्लोगन विभिन्न प्रतियोगिताओं,विद्यालय परिसर और विद्यालय के बाहर श्रमदान कर,पेड़ लगाकर सभी को स्वच्छता हेतु जागरूक किया जायेगा काहा है नवीन कुमार झा,जनसूचना अधिकारी। धीरज गुप्ता की रिपोर्ट, updated by gaurav gupta

loading...