गया-गया के केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक एक गया में को “पुस्तक मेला” का आयोजन किया गया और इसके अंतर्गत विभिन्न गति विधियों को आयोजित किया गया है जिसमें विद्यालय के समस्त सदस्यों के साथ साथ समस्त छात्र-छात्राओं ने भी शिरकत की व विभिन्न पुस्तकों का अवलोकन किया व मनपसंद पुस्तकें ली,इस आयोजन का उद्घाटन विद्यालय प्राचार्य श्री अंजनी कुमार के कर कमलों से फीता काट कर किया गया है प्राचार्य महोदय ने विद्यार्थियों के साथ पुस्तकों का अवलोकन किया और पुस्तकों के महत्त्व के प्रति उत्प्रेरित किया है विद्यालय में पुस्तक मेला के आयोजन का उद्देश्य छात्र-छात्राओं के मन में पुस्तकों के प्रति रूझान पैदा करना व अध्ययन के प्रति रुचि विकसित करना था पुस्तक मेला में सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक अपने मनपसंद पुस्तकों का अवलोकन किया और पुस्तकें लीं,पुस्तक मेला में कला, साहित्य,कहानी,महापुरुषों की जीवनी,उपन्यास,पेंटिंग,स्केच निबंध,सामान्य ज्ञान सहित विविध विषयों की ज्ञानवर्धक पुस्तकें हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध थी और आज के तकनीकी विकास के युग में बच्चे पुस्तकों से दूर होते जा रहे हैं और यह पुस्तक मेला निश्चित रूप से बच्चों को पुस्तकों से जोड़ने में सार्थकता प्रदान करेगा,समस्त कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय पुस्तकालयाध्यक्ष श्री राकेश निशांत के निर्देशन में हुआ और कार्यक्रम उद्घाटन में विद्यालय उप प्राचार्य श्री ए.एम.केरकेट्टा ,डॉ.नूपुर तिवारी,श्री शशि शेखर ,सुश्री निवेदिता व श्री एन.के.झा मौजूद थे और सुचना जनसम्पर्क अधिकारी उपस्थित थे। रिपोर्ट-धीरज गुप्ता

loading...